Thursday, February 6, 2025

Firing in Manipur : मणिपुर में पुलिसकर्मियों पर हमला,एक व्यक्ति की हुई मौत

इंफाल:एक बार फिर मणिपुर में फायरिंग Firing in Manipur हुई है.मोरेह में बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो को ले जा रहे वाहनों को निशाना बनाया है। पुलिस कमांडो पर फायरिंग उस समय की गई जब वे मोरेह से की लोकेशन प्वाइंट केएलपी की ओर बढ़ रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इंफाल-मोरेह मार्ग पर एम चाहनौ गांव को पार करते समय हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

Firing in Manipur में पुलिसकर्मियों पर किया हमला

यह घटना शनिवार को लगभग 2.30 बजे हुई. जब हथियारबंद लोगों के एक समूह ने मणिपुर में जौपी पर हमला किया.जिससे पहाड़ी गांव की रखवाली कर रहे स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई.इंफाल-मोरेह मार्ग पर पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया.मोरेह में दो घरों को आग लगा दी गई. मृतक युवक की पहचान कुपमिन्थांग के रूप में हुई है.गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.बिष्णुपुर और कांगपोकपी जिलों के गाँव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में तनाव था. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने युवक की हत्या की निंदा की.

पुलिसकर्मी का शिविर में इलाज जारी

अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का पांच असम राइफल्स शिविर में इलाज किया जा रहा है.शुरुआती जानकारी के अनुसार, न्यू मोरेह के प्रवेश द्वार और एम चाहनौ गांव के पास अंधाधुंध गोलीबारी जारी है.सूत्रों ने बताया कि मोरेह में दो घरों में आग भी लगा दी गई. एक युवक की मौत भी हो गई है.मणिपुर के कांगपोकपी जिले में शनिवार को अज्ञात लोगों के साथ मुठभेड़ में एक युवक की मौत हो गई. मणिपुर के मोरेह में शनिवार को दोपहर करीब 3:50 बजे अज्ञात बंदूकधारियों और पुलिस कमांडो के बीच भारी गोलीबारी हुई और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news