Wednesday, October 15, 2025

New Year के जश्न मनाने से पहले जान लें पुलिस प्रशासन की ये तैयारियां

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली : राजधानी में नए साल New Year को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.तमाम बार और रेस्टोरेंट को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है.दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने के लिए कई विदेशी मेहमान भी बुकिंग करा रहे हैं.वहीं नए साल को यादगार बनाने के लिए दिल्ली के बार, क्लब और रेस्टोरेंट कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.इस बीच प्रशासन भी अलर्ट पर है.राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है.वहीं पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई निषेधात्मक उपायों की घोषणा की है.

New Year को लेकर 500 जगहों पर सुरक्षा कड़ी

शांति कायम रखने और ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन कराने के लिए 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों के तैनात किए जाने की उम्मीद है. हर कोई नए साल का स्वागत बड़े उत्साह के साथ करे लेकिन किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती समेत अतिरिक्त पिकेट,बैरिकेड और कर्मी लगाए जाएंगे.500 जगहों पर सुरक्षा कड़ी रहेगी. करीब 235 पर पीसीआरकर्मी और स्थानीय पुलिस तैनात रहेगी. पुलिस नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग करने पर विशेष नजर रखेगी.

इतने बजे मेट्रो से बाहर नहीं निकल सकते

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी.लेकिनयात्रियों के प्रवेश पर कोई रोक नहीं लगाई गई है.बाकी सभी मेट्रो लाइनें सामान्य रूप से काम करेंगी.नई ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत उन स्थानों पर कर्मियों की आवश्यक तैनाती होगी जहां लोगों की भीड़ जमा होने की उम्मीद है.दिल्ली पुलिस के अनुसार, कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, कुतुब मीनार,ग्रेटर कैलाश, साकेत मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर क्षेत्र,वसंत कुंज मॉल, ईडीएम मॉल, पैसिफिक मॉल, चंपा गली, हडसन लेन, हौज खास जैसे स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती होगी।

दो शिफ्ट में होगी पुलिसकर्मियों की  तैनाती

दिल्ली पुलिस ने लोगों से नशे में गाड़ी नहीं चलाने की अपील की है,साथ ही चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों पर इस बार सख्त कार्रवाई होगी.पुलिसकर्मियों की तैनाती दो शिफ्ट की जाएगी.पहली शिफ्ट शाम 5 बजे से शुरू होगी और आधी रात तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट आधी रात से सुबह 6 बजे तक होगी.किसी भी मोटरसाइकिल स्टंट या ट्रिपल कैरी की अनुमति नहीं होगी.अगर कोई ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो टीमें मोटरसाइकिलों को जब्त कर लेंगी.यातायात पुलिस की ओर से आज विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा.नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news