दानापुर (रिपोर्टर – पंकज राज) दानापुर में शनिवार को फुलवारी शरीफ में नगर परिषद में निर्वाचित मंडल की एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इस बैठक में विधायक गोपाल रविदास और सभी वार्ड पार्षद शामिल रहे. तो ऐसा क्या ख़ास हुआ इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई आइये जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir निर्माण में अब तक खर्च हुए 900 करोड़, जानिये ट्रस्ट के…
Danapur: गरीबों के बीच कंबल का वितरण का लिया फैसला
इस बैठक में नगर परिषद में निर्वाचित बैठक में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए प्रत्येक चौक- चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने, हर एक वार्ड मे गरीबों के बीच कंबल का वितरण करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावे जलापूर्ति एवं ठोस अपशिष्ट संग्रहण कार्य यूजर चार्ज की वसूली के संबंध में तथा विकास कार्यों की समीक्षा पर विचार विमर्श किया गया है.