मुंबई: कॉफी विद करण एक बार फिर सुर्ख़ियों में आया. इस बार के शो में सैफ अली खान के बारे में चर्चा हो रही है. दीपिका और रणबीर वाला एपिसोड काफी ट्रोल किया गया था. Saif Ali Khan और करण जौहर का रीसेंट एपिसोड ट्रोल किया जा रहा है. इस एपिसोड में शर्मिला टैगोर ने हिंदी के दो आसान से शब्द बोले. जिसका मतलब न तो सैफ समझ पाए और न ही करण. अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पुत्र मोह का मतलब नहीं समझ पाए Saif Ali Khan
कॉफी विद करण सीजन 8 में सैफ अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ पहुंचे थे. बातचीत के बीच करण ने बताया कि उन्होंने सोहा से पूछा था कि क्या वह अपनी मां की चहीती हैं. इस बात पर सोहा बोलीं कि वह मानना चाहती हैं पर ऐसा नहीं है क्योंकि सैफ उनके ज्यादा चहेते हैं, वह उन्हें ज्यादा प्यार करती हैं. करण बोले, इस मां-बेटे के रिश्ते में कुछ तो है. तभी शर्मिला ने दो हिंदी शब्द बोले – ‘पुत्र मोह’. इस सब्द का मतलब सैफ अली खान नहीं समझ पाए.
ये भी पढ़ें: Ayodhya पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, पीएम मोदी के दौरे से पहले लिया तैयारियों का…
करण और Saif Ali Khan दोनों को नहीं पता थे मतलब
शर्मिला ने सैफ से पूछा, मोह का मतलब? सैफ बोले- जैसे गुलमोहर वैसे पुत्र मोहर का क्या मतलब है. इस पर करण भी बोले, पुत्र मोहर क्या है? शर्मिला को गुस्सा आया और बोलीं- मोहर नहीं मोह. उसके बाद सैफ ने मोह का मतलब बताया मेरा और पुत्र मोह का मतलब मेरा बेटा . करण को भी लगा कि यही मतलब होता है. सैफ ने फिर से कहा कि बंगाली में पुत्र मोह का मतलब- मेरा बेटा होता है.
शर्मिला टैगोर ने बताया मतलब
सैफ ने फिर पूछा, पुत्र मोह का क्या मतलब है? इस पर शर्मिला ने बताया, मोह का मतलब अटैचमेंट. इस पर सैफ बोले- मोह, मोह माया. इसके बाद करण और सैफ को समझ आया कि शर्मिला ने क्या बोला था.
Sharmila Tagore, in conversation with 2 foreigners, who happen to make hindi movies.. pic.twitter.com/ptcvWayAfU
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) December 29, 2023