Sunday, July 6, 2025

Bihar Police : नए साल के जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों सावधान, पुलिस कर रही है निगरानी

- Advertisement -

संवाददाता कुंदन कुमार विमल,जहानाबाद :  बिहार में आए दिन हो रहे हत्याकांड और शराबबंदी से जुडी ख़बरें सामने आने की वजह से Bihar Police ने सख्त कदम उठाया है. ताकि आरोपियों पर नज़र रखी जा सके और वो किसी भी तरीके की वारदात को अंजाम न दे सके. इसी बीच जहानाबाद जिले में नए साल के जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वाले लोगों पर जिला पुलिस ने लगाम कसने की तैयारी कर ली है. यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्यूंकि नए साल के जश्न के नाम पर हुड़दंग भी होता है. इसी वजह से इतनी कड़ी जांच व सख्ती की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Rohtas: लाखों की फसल जलकर हुई खाक, बचाने में किसान के भी जले…

Bihar Police: अलग-अलग प्वॉइंट पर तैनात रहेगी पुलिस 

आपको बता दें कि, 31 दिसंबर की शाम और रात में टीमों को अलग-अलग प्वॉइंट पर तैनात करने के आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस के सभी टाइगर जवान, पीसीआर और थानों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस वाहनों की चेकिंग करेगी और ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान भी काटेगी. उत्पाद विभाग को विशेष अभियान चलाने का निर्देश जिले के एसपी ने दिया है. जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की खास नजर रहेगी. सादी वर्दी में भी जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news