पटना: बिहार में इन दिनों नए राजनीतिक समीकरण को लेकर कई चर्चाएं तेज हैं. JDU के अंदर बदलाव की सुगबुगाहट के बीच अब जो एक तस्वीर निकल कर सामने आई है उसे इस इस बात का संकेत बाताया जा रहा है कि दिल्ली में कुछ न कुछ तो बड़ा होने वाला है. हो न हो यहां से ललन सिंह के लिए कोई अच्छी खबर न मिल पाए. हालांकि, महागठबंधन के नेता इसे महज एक अफवाह बता रहे हैं. लेकिन, अब जो तस्वीर आई है उससे काफी असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
![JDU](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/12/Capture-103.jpg)
पोस्टर से गायब है राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की फोटो
आपको बता दें कि कल यानी 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इतना ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें भी तेज हैं. इस बीच अब जो दिल्ली से तस्वीर निकल कर सामने आई है वह अपने आप में एक अलग कहानी बयां कर रही है. यहां पार्टी के एक पदाधिकारी की तरफ से पोस्टर लगाया है और इस पोस्टर से पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पत्ता काट दिया है. सीधे शब्दों में कहें तो इस पोस्टर पर ललन सिंह की कहीं भी तस्वीर नहीं लगाई गई है. जिससे यह तय माना जा रहा है कि अब ललन सिंह को छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार में एक बार फिर से बदलेगी फ़िजा,Nitish Kumar फिर NDA के साथ बनायेंगे सरकार?
बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे
सीएम नीतीश कुमार इस समय दिल्ली में हैं और पार्टी के बड़े पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. बिहार के राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा आम हो गई है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पत्ता अध्यक्ष पद से कट सकता है. जो पोसेटर दिल्ली में लगाया गया है उससे ये साफ हो गया है कि कयास खोखले नहीं हैं.
#WATCH बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी की बैठक के लिए JDU कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/kheRBJqecl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2023
इस पोस्टर से जो कहानी निकल कर आ रही है वो तो लगभग साफ है लेकिन एक और खबर है जिसपर अभी मुहर लगना बाकी है. सूत्रों से खबर मिल रही है कि जेडीयू -बीजेपी में गठबंधन का संभावना है. नीतीश कुमार जल्द ही बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते है लेकिन इस वाल को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सिरे से खारिज किया है.
VIDEO | "BJP doesn't care about who becomes JD(U) president. We don't have any alliance with the party. Our vision of making the BJP government in 2024 (in Centre) and in 2025 (in Bihar) is very clear," says Bihar BJP chief @samrat4bjp on reports of turmoil in the JD(U). pic.twitter.com/93OvxyacYG
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2023
आने वाले 15 दिन में होगी तस्वीर साफ !
बिहार में सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है, औऱ खबर है कि आने वाले 15 दिन में बिहार के राजनीतिक वातावरण में 90 डिग्री का उटलफेर दिखेगा. हलांकि इस समय को बीजेपी ने भी खबर को अफवाह करार दिया है लेकिन सूत्रों कह जल्द ही बिहार में बड़ा परिवर्तन होना तय है. उम्मीद की जा रही है कि सच या अफवाह से उत्पन्न इस भ्रम का निवारण शुक्रवार को हो जाएगा. शुक्रवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक के बाद स्थिति काफी साफ हो जायेगी.