Thursday, February 6, 2025

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले JDU के पोस्टर से आउट हुए ललन सिंह, बदल रहे हैं सियासी समीकरण !

पटना: बिहार में इन दिनों नए राजनीतिक समीकरण को लेकर कई चर्चाएं तेज हैं. JDU के अंदर बदलाव की सुगबुगाहट के बीच अब जो एक तस्वीर निकल कर सामने आई है उसे इस इस बात का संकेत बाताया जा रहा है कि दिल्ली में कुछ न कुछ तो बड़ा होने वाला है. हो न हो यहां से ललन सिंह के लिए कोई अच्छी खबर न मिल पाए. हालांकि, महागठबंधन के नेता इसे महज एक अफवाह बता रहे हैं. लेकिन, अब जो तस्वीर आई है उससे काफी असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

JDU
                               JDU

पोस्टर से गायब है राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की फोटो  

आपको बता दें कि कल यानी 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इतना ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें भी तेज हैं.  इस बीच अब जो दिल्ली से तस्वीर निकल कर सामने आई है वह अपने आप में एक अलग कहानी बयां कर रही है. यहां पार्टी के एक पदाधिकारी की तरफ से पोस्टर लगाया है और इस पोस्टर से पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पत्ता काट दिया है. सीधे शब्दों में कहें तो इस पोस्टर पर ललन सिंह की कहीं भी तस्वीर नहीं लगाई गई है. जिससे यह तय माना जा रहा है कि अब ललन सिंह को छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार में एक बार फिर से बदलेगी फ़िजा,Nitish Kumar फिर NDA के साथ बनायेंगे सरकार?

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे

सीएम नीतीश कुमार इस समय दिल्ली में हैं और पार्टी के बड़े पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. बिहार के राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा आम हो गई है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पत्ता अध्यक्ष पद से कट सकता है. जो पोसेटर दिल्ली में लगाया गया है उससे ये साफ हो गया है कि कयास खोखले नहीं हैं.

इस पोस्टर से जो कहानी निकल कर आ रही है वो तो लगभग साफ है लेकिन एक और खबर है जिसपर अभी मुहर लगना बाकी है. सूत्रों से खबर मिल रही है कि जेडीयू -बीजेपी में गठबंधन का संभावना है. नीतीश कुमार जल्द ही बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते है लेकिन इस वाल को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सिरे से खारिज किया है.

आने वाले 15 दिन में होगी तस्वीर साफ !

बिहार में सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है, औऱ खबर है कि आने वाले 15 दिन में बिहार के राजनीतिक वातावरण में 90 डिग्री का उटलफेर दिखेगा. हलांकि इस समय को बीजेपी ने भी खबर को अफवाह करार दिया है लेकिन सूत्रों कह जल्द ही बिहार में  बड़ा परिवर्तन होना तय है. उम्मीद की जा रही है कि सच या अफवाह से उत्पन्न इस भ्रम का निवारण शुक्रवार को हो जाएगा. शुक्रवार  को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक के बाद स्थिति काफी साफ हो जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news