पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर नाराजगी जताते हुए बड़ा आरोप लगाया है. सीएम मान ने कहा है कि बीजेपी शासित प्रदेशों को ज्यादा तरजीह दी गई है. 26 जनवरी की परेड का भी भगवाकरण कर दिया गया है. दरअसल, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस Republic Day की परेड पर पंजाब की प्रस्तावित तीनों झांकियों को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र पर यह आरोप लगाया.
Republic Day पर दिखाई जाती है झांकी
जानकारी के मुताबिक, इस साल गणतंत्र दिवस Republic Day पर 20 राज्यों की झांकियां दिखाई जाएंगी लेकिन पंजाब की झांकी इसमें नहीं होगी. यह लगातार दूसरा साल है जब पंजाब की झांकी को स्थान नहीं दिया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में सबसे ज्यादा कुर्बानियां देने वाले राज्य की झांकी को नहीं दिखाया जा रहा है. यह पंजाब के साथ पक्षपाती रवैया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ये तीन दिन हमारे लिए छोटे साहिबजादों की लासानी शहादत को नमन करने वाले होते हैं लेकिन इसी कुर्बानियों वाले दिन केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ बड़ा धोखा किया है. आज ही हमें चिट्ठी मिली है कि इस बार गणतंत्र दिवस Republic Day की परेड पर हमारी झांकी को नहीं दिखाया जाएगा.
सीएम मान ने आगे कहा, पंजाब में शहाबजादों की शहादत के दिन चल रहे हैं. मुझे नहीं पता कि बीजेपी सरकार ने पंजाब के साथ एक और बड़ा भेदभाव करने के लिए ये दिन क्यों चुने. बता दें कि सीएम मान के आरोपों का भाजपा ने खंडन करते हुए कहा है कि यह किसी तकनीकी कारणों से रद्द हुई होगी , भगवंत मान सिर्फ राजनीति कर रहे हैं.