नवादा ( रिपोर्टर – अमृत गुप्ता ) Ayodhya SriRam Temple में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योते के रुप में पवित्र अक्षत नवादा पहुंचने से लोगों में खुशी की लहर है. हर कोई मर्याद पुरषोत्तम श्रीराम के बाल रुप की स्थापना कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है .
Ayodhya SriRam Temple का निमंत्रण पहुंचा नवादा
श्री राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमत्रण के लिए भेजे गये अक्षत चावल के नवादा पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने साहेब कोठी मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली . इस यात्रा को महिलाओं के नेतृत्व में निकाला गया. नगर में यात्रा को लिए मातृशक्ति जिला सहसंयोजिका पूनम कुमारी के नेतृत्व में निकला गया . इस कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाएं शामिल हुई. यात्रा शुरु होने से पहले कलश की विधिवत पूजा की गई, और फिर कलश यात्रा निकाली गई. लोगों ने तथा माथे पर कलश रखकर पूरे नगर में प्रजातंत्र चौक, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड ,सोनार पट्टी मेन रोड होते हुए साहेब कोठी में समापन किया गया.
22 जनवरी को घर घर में मनेगा उत्सव
कलश यात्रा के संबंध में पूनम कुमारी ने कहा की हर घर अक्षत को पहुंचाना सबों की जिम्मेवारी हैl और 22 जनवरी को दीपोत्सव कार्यक्रम को घर में मनाए, वहीं जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा की महिला ही सारे कार्य को कर सकती है. कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए आज पुरुषों से अधिक महिलाएं आगे आई हैं और आपकी शक्ति के आगे कोई टिक नहीं पाया है. वही जिला सह मंत्री सुबोध लाल ने आगामी 22 जनवरी के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और विश्व हिंदू परिषद के नगर सह मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आज की यह नगर भ्रमण यात्रा आप सबों के कारण ही सफल हुई और यह कार्य तभी सफल होगा जब आप सभी मिलकर हर घर में पूजित अक्षत को पहुंचlने में हमारा सहयोग करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश ,राजकुमार , सुबोध लाल, अनीश सिंह , लालू जी,संजय संतोष ,सीमा ,नीलम ,ज्योति, सैकड़ो महिलाएं साथ रही.