ब्यूरो रिपोर्ट, अयोध्या: राम भक्तों का कई सदियों का लंबा इंतज़ार 22 जनवरी को खत्म हो जाएगा और राम मंदिर Ram Mandir के द्वार उनके लिए खुल जाएंगे. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया है कि 15 जनवरी से 24 जनवरी तक अनुष्ठान होगा और उसी बीच प्राण प्रतिष्ठा होनी है.राम मंदिर Ram Mandir को लेकर हर तरफ हर्ष व उल्लास का माहौल बना हुआ है. ऐसे में बता दें, अयोध्या का राम मंदिर करीब-करीब बनकर तैयार हो चुका है. जिसकी कुछ ऐसी तस्वीरें जो आपने अभी तक कहीं नहीं देखी होगी. सामने आई तस्वीरों में राम मंदिर के अंदर की खूबसूरती और उसकी भव्यता को साफ-साफ देखा जा सकता है.
Ram Mandir में आने के लिए 8 हजार लोगों को भेजा गया निमंत्रण पत्र
अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8 हजार मेहमानों को निमंत्रण पत्र जा रहा है. इनमें लगभग देश भर के 6 हजार संत और पुजारी शामिल होंगे. बाकी 2 हजार लोग अलग-अलग क्षेत्रों के VVIP होंगे. जिसमें उद्योगपति गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और रतन टाटा का नाम भी शामिल है. इन्हें निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है.
मंदिर की दीवारों पर की गई नक्काशी गई भव्य प्रतिमा भगवान राम और भगवान कृष्ण के पूरे जीवन को दर्शाती है। राम मंदिर की बात करें तो मंदिर परिसर में छह और मंदिर बनाए जा रहे हैं. राम मंदिर में कुल पांच गुबंद बनाए जाने हैं. जिसमें से तीन गुंबद बनकर तैयार हो चुके हैं और चौथे गुबंद का निर्माण कार्य चल रहा है.
50 कारसेवकों के परिवार को किया गया आमंत्रित
राम मंदिर के समारोह में 1990 में पुलिस फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाओं में मारे गए लगभग 50 कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है. जो अयोध्या आंदोलन में शामिल थे. और जिनकी वजह से अयोध्या की धरती पर श्री राम की वापसी होना संभव हो पाया. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि 70 एकड़ के नॉर्थर्न पार्ट में मंदिर बन रहा है और इसका दक्षिण हिस्सा काफी संकरा है. मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है.
मई 2022 से शुरू हुआ था मंदिर का निर्माण कार्य
राम मंदिर Ram Mandir का निर्माण कार्य मई, 2022 में शुरू हुआ था. मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान के बंसी पहाड़पुर का गुलाबी सैंडस्टोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो फ्लोर का मकराना मार्बल है और गर्भगृह में श्वेत मार्बल है. मंदिर के निर्माण में 22 लाख क्यूबिक पत्थर का प्रयोग होना है.
मंदिर परिसर में तीर्थ यात्रियों के लिए कई तरह की व्यवस्था
चंपत राय ने राम मंदिर Ram Mandir परिसर में तीर्थ यात्रियों की रहनी की व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस मंदिर परिसर में तीर्थ यात्रियों के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई हैं. इसमें एक साथ 25 हजार तीर्थयात्रियों का सामान रखने के लिए लॉकर, पानी, शौचालय, अस्पताल सबकी व्यवस्था है. नगर निगम पर दबाव नहीं बढ़े, इसके लिए दो सीवर ट्रीटमेंट प्लांटर हैं. जीरो डिस्चार्ज की व्यवस्था है. बिजली की भी आत्मनिर्भरता है. 70 में से 20 एकड़ में निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि बचे हुए हिस्से में हरियाली है.
इतना ही नहीं अगले 7-8 महीनों में सात मंदिर और बनेंगे, जिनमें महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषाद राज, शबरी और अहिल्या का मंदिर का शामिल है. मंदिर परिसर में जटायु स्थापित कर दिए गए हैं. दक्षिणी भुजा पर हनुमान जी को विराजमान किया जाएगा.