सीवान:पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सीवान हत्याकांड Siwan murder case में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी.पुलिस ने एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल की हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया.उन्होंने बताया की सीवान जेल से मिले निर्देश के बाद आरिफ जमाल की हत्या की गई थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
Siwan murder case अपराधी रिशु पांडे के इशारे पर हुई हत्या
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आसाव थाना क्षेत्र के करमौल निवासी राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा और एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी रोहित यादव उर्फ लाडला के रूप में हुई है.पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2 देशी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, 1 किलो चरस, 2 मोबाइल और 1660 रुपये बरामद किया है. राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा पर 11 मामले हुसैनगंज थाना, नगर थाना और सराय थाना में दर्ज है, जबकि दूसरा अपराधी रोहित यादव उर्फ लाडला के ऊपर भी 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें हुसैनगंज, नगर थाना, सराय थाना, सिसवन थाना, रघुनाथपुर थाना में मामले दर्ज है. वहीं, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि सीवान जेल में बंद कुख्यात अपराधी रिशु पांडे के इशारे पर आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या की गई थी.
आरिफ जमाल की अपनी दुकान पर हुई हत्या
एसपी ने बताया कि रिशु पांडे के इशारे पर इन दोनों अपराधियों ने आरिफ जमाल को गोली मारी. किस कारण से आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या की गई है? यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. रिशु पांडे को रिमांड पर लेने के बाद इस पूरे मामले की खुलासा हो पाएगा.यह स्पष्ट है कि जेल से ही निर्देश मिलने के बाद आरिफ जमाल की हत्या हुई थी.शनिवार की 23 दिसंबर रात ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के नेता आरिफ जमाल जब अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोरखपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.