Tuesday, January 27, 2026

Ram Temple के पहले दानदाता आएंगे प्राण-प्रतिष्ठा में,घर बेचकर और उधार लेकर दिए 1 करोड़ रुपए

अयोध्या:प्रतापगढ़ के रहने वाले सियाराम ने श्रीराम मंदिर Ram Temple के लिए अदालत से निर्णय आने से पहले ही 1 करोड़ रुपए का दान दे दिया था. उन्हें अब मंदिर निर्माण के लिए पहले दानदाता के रूप में जाना गया है.श्रीराम मंदिर के लिए पहले दानदाता को प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.

Ram Temple
Ram Temple

Ram Temple के निर्माण के लिए दिए एक करोड़

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता सियाराम गुप्ता ने अक्टूबर 2018 में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ दिए थे. उन्होंने यह धनराशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत को दी थी.उनके रिकॉर्ड के अनुसार वह पहले दानदाता निकले हैं.उन्होंने संकल्प लिया था कि वह श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ का दान देंगे. इसके लिए धन जुटाने को उन्होंने अपनी 16 बीघे जमीन बेच दी थी. इससे भी पैसे पूरे नहीं हुए तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों से 15 लाख उधार लिए. इस तरह से उन्होंने 1 करोड़ की इतनी बड़ी रकम पूरी करके 20 नवम्बर 2018 को दान किया था.

दान का प्रचार-प्रसार नहीं किया

श्रीराम मंदिर के लिए देश के सुप्रीम कोर्ट से निर्णय 9 नवम्बर 2019 को आया था. सियाराम गुप्ता इसके बाद इस दान को देकर भूल गए और इसका प्रचार-प्रसार भी नहीं किया. उनका कहना है कि उन्हें इसका प्रचार करने की कोई मंशा नहीं थी. अब जब 22 जनवरी, 2023 को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है तो उससे पहले सियाराम गुप्ता को भी आमंत्रण भेजा गया है. उन्हें मंदिर का पहला दानदाता, रिकॉर्ड के अनुसार बताया गया है.

सियाराम श्रीराम के हैं अनन्य भक्त

सियाराम गुप्ता श्रीराम के अनन्य भक्त हैं.उन्होंने प्रतापगढ़ में प्रयागराज रोड पर एक मंदिर का निर्माण करवाया है और यहीं रह कर पूजा अर्चना करते हैं.सियाराम गुप्ता ने पांचवीं तक की पढ़ाई की है. उन्होंने प्रतापगढ़-प्रयागराज रोड पर राम-सीता का मंदिर भी बनवाया है.उनका कहना है कि मैं इमरजेंसी में जेल भी जा चुका हूं. पहला दानदाता बनने की जितनी खुशी मुझे है, उससे कहीं ज्यादा पत्नी, तीन बेटे और बेटियों को है. सबकी सहमति से अक्तूबर 2018 में दान दिया था.

Latest news

Related news