Monday, December 23, 2024

Nawada: बिहार में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

नवादा (रिपोर्टर अमृत गुप्ता) बिहार में घटना को अंजाम देने से पहले न किसी बुजुर्ग को देखा जाता और न ही किसी बच्चे को देखा जाता है बहुत है निर्दय तरीके से मारा जाता है. ऐसा ही एक नया मामला नवादा (Nawada) जिले के रोह थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया है. मृतक व्यक्ति की पहचान ताजपुर गांव निवासी रामभजू राजवंशी के रूप में की गई है.

Nawada
                         Nawada

ये भी पढ़ें: Bihar Education Department ने Christmas Day की छुट्टियां की रद्द, अगले आदेश तक अवकाश लेने पर लगाई रोक

Nawada: जमीन के लिए चाचा-भतीजा के बीच हुआ विवाद

मृतक के बेटे ने बताया कि उनके दादा की जमीन सर्वे में किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर हो गया. उस जमीन को कैसे फिर से उनके नाम पर लाया जाए उसी को लेकर सभी के बीच में विचार विमर्श हो रहा था. इसी में पिता जी और उनके भतीजे में विचार विमर्श के दौरान ही विवाद हुआ. उसके बाद भजीते ने चाचा को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया जहां उनकी मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी भतीजा फरार हो गया. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news