सिवान:महाराजगंज में अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 लाख की लूट की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.बेगूसराय में सोना-चांदी की दुकान से एक करोड़ की लूट का मामला Robbery case अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सिवान में अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.
Robbery case में 20 लाख रुपए लेकर अपराधी फरार
जानकारी के अनुसार सुशील कुमार डिश टीवी लगाने और एटीएम-वन प्राइवेट कंपनी में पैसा डालने का काम करता हैं. वह बीती रात महाराजगंज एक्सिस बैंक से 20 लाख रुपया निकाल कर जनता बाजार स्थित एटीएम वन में पैसा डालने के लिए निकला था. तभी महाराजगंज से कुछ ही दूरी पर स्थित तककीपुर भगौछा गांव के पास आधा दर्जन अपराधी पहले से ही घात लगाए बैठे थे.अपराधियों ने सुशील को ओवरटेक कर रोका और उसपर हथियार तान दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसे से भरा बैग जिसमें 20 लख रुपये थे छीन लिया.इसके साथ ही उन्होंने सुशील का मोबाइल छीन लिया.
तीन दिन पहले भी एक लूट को दिया था अंजाम
हैरानी की बात ये है कि घटना की सूचना देने के बजाय सुशील कुमार घर चले गए.तीन घंटे बाद उन्होंने पुलिस को इस लूट की सूचना दी गई.जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई है. तीन दिन पहले ही बिहार के बेगूसराय में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों ने जीडी कॉलेज के समीप दिनदहाड़े रत्न मंदिर ज्वेलर्स दुकान में एक करोड़ रुपये के गहने की लूट की थी और मौके से फरार हो गये थे. बेखौफ अपराधियों ने लूट के दौरान एक कर्मी को गोली भी मार दी थी. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है