Thursday, November 20, 2025

Haryana में हुई लूट कांड का आरोपी मुंगेर से गिरफ्तार,जमीन खोदकर पुलिस ने निकाला सोना

- Advertisement -

संवाददाता मनीष कुमार, मुंगेर :  मुंगेर जिले का नाम हरियाणा Haryana में हुए अपराध से जुड़ गया है.  हरियाणा के अंबाला को-ऑपरेटिव बैंक चोरी मामले में मुंगेर के चोरगांव से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर जमीन खोदकर पुलिस ने सोना निकाला . बीते 19 नवंबर को मुंगेर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर हरियाणा पुलिस ने एक स्वर्ण व्यवसाई को धर दबोचा और लूट की रकम से खरीदी गई फार्च्यूनर कार को भी सीज कर लिया.

Haryana के अंबाला कोऑपरेटिव बैंक का मामला

दरअसल हरियाणा के अंबाला कॉपरेटिव बैंक में 25 सितंबर को चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने बैंक की दीवार को तोड़ दी और फिर अंदर पहुंच कर लॉकर में रखे करोड़ों के आभूषण और नकदी की चोरी कर ली. इसी सिलसिले में कुछ दिन पहले हरियाणा पुलिस ने असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव निवासी सोविंद नामक युवक को बंगाल से गिरफ्तार किया था जिसकी निशानदेही पर अंबाला के सब इंस्पेक्टर बलकार सिंह के नेतृत्व में छह सदस्य टीम कल शुक्रवार को मुंगेर पहुंची और जिले के कई थाना इलाकों में छापेमारी . वहीं इस चोरी की वारदात में लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये के आभूषण की चोरी का दावा है.

हरियाणा पुलिस ने मारा छापा

इस कांड में हरियाणा पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए चोरगांव के देवानंद बिंद की निशानदेही पर असरगंज थाना पुलिस के सहयोग से आज शनिवार की अहले सुबह अमैया गांव से 200 ग्राम का सोना जेवरात बरामद किया. चोर देवानंद बिंद ने अपने रिश्तेदार अमैया गांव निवासी भगीरथ बिंद के घर के पीछे खाली जमीन पर गड्ढे में लूटे हुए सोना चांदी के जेवरात को रखा था. असरगंज थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया अंबाला में हुए लूट कांड में शामिल देवानंद बिंद को एक सप्ताह पहले लखीसराय जिले से हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और पुलिस रिमांड पर लेकर मुंगेर के असरगंज थाना लाई थी. उन्होंने बताया की देवानंद बिंद को साथं लेकर हरियाणा पुलिस जिले के अन्य थाना इलाकों में छापेमारी कर रही है.

19 नवंबर को मुंगेर पुलिस के सहयोग से टीम ने हवेली खड़गपुर थाना इलाके के मुजफ्फरगंज निवासी स्वर्ण व्यवसाई ध्रुव पोद्दार को चोरी के आभूषण खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं हरियाणा पुलिस ने टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के शिवनगर से समीर राज के घर से एक दिल्ली नंबर फार्च्यूनर कार भी बरामद किया जो इसी बैंक लूट के पैसे से खरीदा गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news