गया ( संवाददाता- पुरुषोत्तम कुमार) के महाबोधिमंदिर में आज विश्व में छाई अशांति के वातारणको दूर करने के लिए तिबब्ती धर्म गुरु Dalai Lama ने बोधिवृक्ष के नीचे विशेष पूजा प्रार्थना की. इस पूजा में 33 देशों से आये बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. इस समय बिहार के बोध गया में देश विदेश से आये श्रद्धालुओं के जमावड़ा है.
3 देशो से आये श्रद्धुओं के साथ बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने की विश्वशांति के लिए प्रार्थना #DalaiLama #BiharNews pic.twitter.com/7opU6iqMLp
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 23, 2023
Dalai Lama ने बोधीवृक्ष के नीचे की विशेष पूजा अर्चना
विश्व शांति को लेकर बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर स्थित स्तूपा के पास बोधि वृक्ष के नीचे विशेष प्रार्थना की गई. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के सान्निध्य में 35 देशों के बौद्ध धर्म के विद्वान और बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. शनिवार की सुबह में विश्व की शांति को लेकर विशेष प्रार्थना शुरु हुई. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा सुबह के करीब 8:00 बजे अपने प्रवास स्थल बोधगया के तिब्बती मंदिर से निकले और महाबोधि मंदिर को रवाना हुए. इसके बाद वहां विश्व शांति की प्रार्थना शुरु हुई.
महाबोधि मंदिर में विश्व शांति के लिए प्रार्थना
महाबोधि मंदिर में शनिवार को विश्व में शांति की कामना को लेकर विशेष प्रार्थना की गई. बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. इसके बाद विश्व शांति की कामना को लेकर प्रार्थना शुरू हुई. तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक विश्व शांति की कामना को लेकर प्रार्थना की गई. इसमें अंतर्राष्ट्रीय संघ फोरम के कार्यक्रम में शामिल होने आए 35 देशों के बौद्ध धर्म के विद्वान और बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए.
‘बुद्धम शरणम् गच्छामि’ से हुआ गुंजायमान हुआ परिसर
महाबोधि मंदिर में विश्व शांति की कामना को लेकर हुई विशेष प्रार्थना में बुद्धम शरणम् गच्छामि से मंदिर परिसर गुंंजायमान हुआ. विश्व शांति की प्रार्थना 14वें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के सान्निध्य में बौद्ध विद्वानों एवं श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने देश की भाषाओं में की गई. भारतीय भाषा के साथ विश्व शांति की कामना की प्रार्थना शुरू हुई. इसके बाद श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, बांग्लादेश, कंबोडिया, ताइवान, कोरिया, वियतनाम, तिब्बत जापान आदि देशों की भाषाओं में विश्व शांति की प्रार्थना की गई.
26 दिन के प्रवास पर बोध गया में हैं दलाई लामा
तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा 15 दिसंबर 2023 को बोधगया पहुंचे थे. तिब्बत मंदिर में उनका प्रवास स्थल है.दलाई लामा का बोधगया में 26 दिनों के प्रवास पर आये हुए है. इस दौरान तिब्बती मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है .पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आज कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मगुरु दलाई लामा महाबोधि मंदिर पहुंचे . इस दौरान तिब्बती धर्म गुरु के दर्शन व एक झलक पाने के लिए हजारों बौद्ध श्रद्धालु कतारों में लगे नजर आये.
‘जो मैं उपदेश देता हूं उसका खुद पालन भी करता हूं’ – दलाई लामा, तिब्बती धर्म गुरु
बौद्ध भिक्षुयो ने बताया कि धर्म गुरु दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर के बोधि वृक्ष के नीचे विश्वशांति के लिए विशेष पूजा किया है जिसमे अलग अलग देश के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए है, प्रार्थना के बाद अनुयायियों से बात करते हुए दलाई लामा ने कहा कि सभी भगवान बुद्ध के उपदेशों का पालन करे. हम भी जो उपदेश देते है , हम भी उसका पालन करते हैं.

