बेगूसराय (रिपोर्टर धनंजय झा) बेगूसराय के सांसद और सह केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने एक बार फिर बेगूसराय में Law and Order को लेकर बिहार सरकार सहित जिला प्रशासन पर हमला बोला है. बेगूसराय में हाल ही के चार दिनों के अंदर अपराध की कई बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई हैं. इनमें से सबसे बड़ी घटना थी शराब मामले के लिए छापे मारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला करते हुए एक दरोगा खामस चौधरी की कुचलकर हत्या कर देने की. तो वहीं दूसरी घटना में बेखौफ अपराधियों ने वास्तु विहार में दो घरों में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
Giriraj Singh: बिहार में पुनः जंगल राज 2 की शुरूआत हो गई है
इन्ही सब घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अब बिहार में पुनः जंगल राज 2 की पुनरावृति शुरू हो चुका है और अपराधी के हर फॉर्मेट पर अपराधियों के द्वारा बेगूसराय में घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिस तरह पहले अपहरण का उद्योग चलता था. उसी तरह अब एक बार फिर रंगदारी की मांग की जा रही है. बेगूसराय में हत्या की बातें आम हो गई है वहीं लूटपाट और डकैती की घटनाओं को बहुत आसानी से अंजाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Manish Kashyap: यूट्यूबर हुए बेउर जेल से रिहा, बुधवार हाई कोर्ट से मिली थी जमानत
किन आपराधिक घटनाओं की बात कर रहे थे गिरिराज सिंह
तो आपको बता दें, बेगूसराय में पिछले दिनों अपराधियों का बोलबाला देखने को मिला था. यहां शराब मामले के लिए छापे मारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला करते हुए एक दरोगा खामस चौधरी की कुचलकर हत्या कर देने की. तो वहीं दूसरी घटना में बेखौफ अपराधियों ने वास्तु विहार में दो घरों में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था.साथ ही साथ अगले दिन अपराधियों ने दिन दहाड़े शहर के पास इलाके में नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक के समीप एक रत्न मंदिर नामक स्वर्ण दुकान में एक करोड़ से अधिक की लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही साथ अपराधियों ने दुकानदार के एक कर्मी मनीष कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था. इतना ही नहीं शुक्रवार को अपराधियों ने शहर के एक चर्चित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रुपेश कुमार से 20 करोड़ की रंगदारी की मांग की है. अपराधियों के द्वारा यह रंगदारी डाक के माध्यम से चिट्ठी मांग कर की गई थी. इसके बाद अपराधियों ने इसमें ठाकुर गैंग सहित अपने आप को बमबम कुमार के नाम से रंगदारी की मांग की थी.