Sunday, January 25, 2026

Sanjay Jha: नीतीश कुमार नाराज़ नही, BJP को हराने के लिए तमाम दलों को एकजुट करने का कर रहें है प्रयास

पटना: 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की बात समाने आने लगी थी. अब इस मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री संजय झा Sanjay Jha ने मीडिया से बात की और कहा कि सीएम नाराज़ नहीं हैं. संजय झा ने कहा कि सवा तीन घंटे की बैठक में सीएम ने दो बात रखी. पहली सीट शेयरिंग जनवरी तक कीजिए. दूसरा चुनाव अभियान या कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जल्द हो. नीतीश की नाराज़गी पर उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल गलत है कि सीएम प्रेस ब्रीफिंग में नहीं थे. बिल्कुल झूठ बात है, सीएम वहां से नमस्कार करके निकले. पूरी बैठक के बाद हम लोग निकले हैं. कोई नाराजगी नहीं हैं.

Sanjay Jha ने कहा नीतीश सबको स्पेस देते हैं

संजय झा ने कहा कि ये हां मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम के लिए नाम की बात सामने आई थी, लेकिन कांग्रेस को अब देखना है. पहले दिन से सीएम नीतीश कुमार कह रहे हैं वो किसी पोस्ट के दावेदार नहीं हैं. हम सूत्रधार रहे हैं. सबको एकजुट करके विपक्ष का एक नेता होना चाहिए. जनवरी तक सीट शेयरिंग तय कर लेनी है. मंत्री ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार सबको स्पेस देते रहे हैं. हर एक धर्म के लोग जेडीयू में हैं. उन्होंने जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक पर कहा कि हर बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी समय सीमा में पूरी हुई है इसलिए मीटिंग हो रही है.

नीतीश कुमार ने BJP को हराने के लिए तमाम दलों को एकजुट करने का प्रयास किया

झा ने कहा कि बैठक के दौरान नीतीश कुमार जी ने विचार व्यक्त किया कि सीटों का बंटवारा जनवरी तक पूरा हो जाना चाहिए. उसके बाद सभी दलों को एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम के साथ आना चाहिए और फिर संयुक्त प्रचार अभियान शुरू किया जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों का खंडन किया कि नीतीश इंडिया गठबंधन का संयोजक नामित नहीं किए जाने से नाराज हो गए थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी को लेकर चलाई जा रही नाराजगी की खबरें बेबुनियाद और आधारहीन हैं. संजय झां ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भी किसी पद के लालच में इंडिया गठबंधन की वकालत नहीं की थी, बल्कि भाजपा को हराने के लिए तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar: बिहार में बड़े उलट-फेर की खबरों के बीच बीजेपी की स्वर हुए…

Latest news

Related news