(दिल्ली,न्यूज डेस्क) बिहार लोक सेवा आयोग के शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट आ गया है. कक्षा 6वीं और 8वीं के दो विषयों मैथ्स और साइंस का रिजल्ट जारी किया गया है. BPSC TRE Result आयोग ने आधिकारिक बेवसाइट पर रिजल्ट जारी किया है. जहाँ से छात्र इसे चेक कर सकते है. आयोग के अनुसार यह रिजल्ट बीपीएससी की सारे मानक के अनुरूप ही तैयार किए गए है.
TRE 2.0 में अभी तक कुल 11,359 उम्मीदवार पास
बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि टीआरई 2 में कुल 90 रिजल्ट निकलेंगे. जिसके प्रकाशन में समय लगता है. इसलिए जैसे-जैसे परिणाम तैयार होते जाएगा वह वेबसाइट पर अपलोड होते जाएगा. शुक्रवार रात को जारी किए गए नतीजों में कुल 11,359 उम्मीदवार पास हुए हैं, और हेडमास्टर पद के लिए अभी तक 38 उम्मीदवार सफल हुए हैं. मिडिल स्कूल भर्ती परीक्षा में जनरल कैटेगरी में सचिन कुमार मिश्रा,अजय रस्तोगी, दीपक कुमार, नीतीश कुमार और राधेश्याम पुरवे ने क्रमश पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवा स्थान हासिल किया है.
वन जॉब, वन रिजल्ट संभव नहीं
बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि कई विषयों का अब तक आंसर की भी नहीं आई है. लेकिन बिना आंसर की के रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. और जैसे-जैसे आंसर की फाइनल होते जाएगा, वैसे ही रिजल्ट भी जारी होता जाएगा.
बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि अन्य परीक्षाओं में जहां सौ और हजार में वैकेंसी आती है वहीं इस बार लाखों में वैकेंसी आई है. इसलिए वन जॉब वन रिजल्ट देना संभव नहीं है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ BPSC TRE Result परिणाम
बीपीएससी टीआरई.2 परीक्षा 7 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2023 तक चली थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से शिक्षकों के कुल 86,557 पद भर्ती किए जाएंगे. परीक्षार्थी अपना परिणाम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट (https://bpsc.bih.nic.in/) पर चेक कर सकते है.
यहां देखें रिजल्ट
- सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर क्लिक करें.
- होम पेज पर, Results: School Teacher Competitive Examination’ लिंकर पर जाएं.
- स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ खुलेगी.
- लिस्ट में रोल नंबर और नाम चेक करें.
ये भी पढ़ें-Buxar No Entry में घुसा ट्रक, महिला पुलिसकर्मी ने ड्राइवर पर दिखाई दबंगई, वीडियो वायरल