भागलपुर (संवाददाता अजय कुमार) का सैंडिस कंपाउंड Sandys Compound में अब प्रेमी युगलों के लिए अच्छी जगह नहीं रहने वाली है. इसके पीछे की वजह है Sandys Compound में चारों तरफ घूम रही है महिला पुलिसकर्मी. दरअसल ऐसे मामले का एक वीडियो भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड Sandys Compound से सामने आया है जहां प्रेमी युगल पार्क के अंदर बैठकर बात कर रहे थे, इस दौरान तिलकामांझी थाने की पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस को आते देख प्रेमी जोड़ा वहां से भागने लगा लेकिन पुलिसकर्मी महिला की उनपर नजर प़ड चुकी थी सो उन्होंने युवती को पकड़ लिया.
थप्पड़बाज महिला पुलिसकर्मी ने युवती को दौड़ा दौड़ा कर पीटा#भागलपुर #Bihar pic.twitter.com/TP5jSW9zKC
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 20, 2023
Sandys Compound में थप्पड़बाज पुलिसकर्मी के डर से भागा प्रेमी जोड़ा
जब तक दोनों कुछ बोलते, महिला पुलिसकर्मी ने युवती को पकड़ लिया और युवती को महिला पुलिस कर्मी दो-चार थप्पड़ लगा चुकी थी. पूछताछ में पता चला की दोनों दोस्त हैं और पुलिस से डर कर भाग रहे थे. पुलिसकर्मियों ने उसे पार्क से निकालने और इस तरह पार्क में नहीं बैठने की हिदायत देकर छोड़ दिया.
संदिग्ध मामले के कारण हुई पूछताछ.
मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस से पूछा जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी को इस तरह बिना कुछ जाने समझे युवती को सरेआम सबके बीच थप्पड़ मारना कहां तक उचित है ? क्या इस पर कोई कानून लागू नहीं होता ? मामले को लेकर दरोगा जिया उल हक ने कहा कि हमें मामला संदिग्ध लगा, इस कारण से लड़के लड़कियों से पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान पता चला दोनों आपस में दोस्त थे जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

