पटना (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ) बिहार में शराबबंदी एक बार फिर से चर्चा में हैं और हो भी क्यों नहीं, आए दिन शराब माफियाओं की गिरफ्तारी सहित शराब तस्करी रोज नए किस्से सामने आते रहते हैं. हाल ही में दरभंगा DMCH गेस्ट हाउस शराब कांड की खबरें अभी सुर्खियों से उतरी भी नहीं है कि बेगूसराय में पेट्रोल की टंकी में भरकर शराब तस्करी का मामला सामने आया गया. हालांकि दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार में अब तक शराबबंदी कानून पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब बिहार के तमाम इलाकों में शराब पकड़े जाने की खबरें सामने ना आती हो.
राजद Mlc ने शराबबंदी पर कसा तंज
शराबबंदी को लेकर बिहार में केवल विपक्षी दल ही नहीं सत्ता धारी दल के नेता भी नीतीश कुमार पर हमलावर दिखाई देते हैं. . कुछ दिन पहले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून को ही खत्म करने की बात कही थी. अब बिहार में नीतीश कुमार के साथ सत्ता साझा कर रही लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता की जो प्रारंभ से ही इस कानून को लेकर तंज कसते रहते है.लालू यादव के करीबी और तेजस्वी यादव के मुंह बोले मामा राजद MLC सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी का मजाक उडाया . दरअसल लालू के करीबी माने जाने वाले MLC सुनील सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा कि ‘बिहार में शराबबंदी की हालत वही है,जैसे मानिए कि किसी व्यक्ति का पूरा शरीर नंग-धड़ंग हो और वह पैर में चांदी का पाजेब पहन रखा हो !
सुनील सिंह पहले भी रहे हैं शराबबंदी पर हमलावर
हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब सुनील सिंह ने नीतीश पर तंज कसा हो.आरजेडी एमएलसी पहले भी नीतीश कुमार पर लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं. दोनों के बीच यह नोकझोंक चलता रहा है.
ये भी पढ़े : – शराब तस्करी का नया जुगाड़ ,मिनी पेट्रोल टंकी में 30 कार्टून विदेशी शराब…
कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनील सिंह को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मीटिंग में फटकार लगाई है. इसके बावजूद आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह बराबर नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं.