Thursday, August 7, 2025

Darbhanga DMCH : शराब कांड में मामला दर्ज, वीडियो फुटेज के आधार पर होगी पूछताछ

- Advertisement -

दरभंगा ( रिपोर्टर-भाष शर्मा ) : बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब लोगों में ना तो प्रशासन का और ना ही  पुलिस का डर हैं . उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल Darbhanga DMCH में दो दिन पहले हुए शराब कांड के खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस में छापेमारी करके कमरा नम्बर 102 से तीन महंगी विदेशी शराब की बोतलें बरामद की थी. दरभंगा पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए बेतिया थाना में जिस डॉक्टर के नाम से कमरा बुक था, उनके साथ साथ तस्वीरों में दिख रहे अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब शराब पार्टी में शामिल लोगों से वीडियो फुटेज के आधार पर पूछताछ की तैयारी कर रही है .वीडियो फुटेज से चेहरों की पहचान की जा रही है.

Darbhanga
                                                                        Darbhanga

Darbhanga DMCH में शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज 

आपको बता दें कि सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि बेतिया थाना में DMCH के शराब पार्टी के वायरल वीडियो के आधार पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है. DMCH के गेस्ट हाउस में शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. शराब बरामदगी के बाद शराबबंदी कानून की धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस कमरे में शराब की बरामदगी हुई है, वो कमरा डॉ. सलीम नाम के व्यक्ति के लिए बुक था. शायद वे कॉन्फ्रेंस में भाग लेने DMCH आये थे. फिलहाल उनके नाम सहित अन्य लोगो के नाम से कांड दर्ज किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि कमरे की स्थिति और बरामदगी के बाद स्पस्ट हो गया है कि उस कमरे में पार्टी चल रही थी. सदर एसडीपीओ  अमित कुमार ने कहा कि जिस कमरे में शराब की पार्टी चल रही थी. उस कमरे का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. हम लोग जांच करने के लिए वहां गए थे. कल की छापेमारी में M2S होटल में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ था.

ये भी देखें :I.N.D.I.A alliance 4th Meeting : गठबंधन की चौथी बैठक में सीट बंटवारा होगा मुख्य…

डीएमसीएच परिसर में दो-तीन साल पहले शराब की बड़ी खेत बरामद हुई थी. उस मामले में भी पुलिस की तत्परता के बाद शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी करवाई की गई थी. इस मामले में गेस्ट हाउस के कमरे में जहां से शराब की बोतलें बरामदगी की गई है. जिनके नाम से कमरा बुक था उनसे पूछताछ कर कारवाई की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news