Monday, December 23, 2024

Nawada Cyber Police ने 7 साइबर जालसाजों को किया गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव से साईबर थाना की पुलिस Nawada Cyber Police  ने 7अपराधी  को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी लोगों को गरीब लाचार लोगों को साइबर जाल में फंसा कर लोन दिलाने के नाम पर उनसे ठगी कर रहे थे.

Nawada Cyber Police की सफलता

पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष कल्याण आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के गोपाल कुमार, मनीष कुमार,मोहित कुमार प्रिंस कुमार रजनीश कुमार,राकेश कुमार, शिशुपाल कुमार को 11मोबाइल एक सिम कार्ड 11पेज का कास्टमर डाटा आधार कार्ड पैन कार्ड लोन अप्रूवल रिलेटेड से संबंधित कागजात बरामद किया है.

NAWADA CYBER POLICE ARREST 7
NAWADA CYBER POLICE ARREST 7

लोगों के लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह लोग रिलायंस फाइनेंस के लोन नाम पर अंतरराज्य में ठगी करने का काम करता रहा था .ये  गिरोह में मुख्य रुप से गरीब और लाचार लोगों को अपना शिकार बनाता था. ये लोग फोन कॉल के जरिये लोगों से संपर्त करते , उनसे उनके बारे में जानकारी लेते और उनके बताते कि अगर उन्हें कर्जा या लोन लेने जरुरत है तो उन्हें बताये.एक बार जब कोई  इनके झांसे में आ जाता था तो फिर ये लोग उनसे लोन प्रोसेससिंग फीस के नाम पर तो कभी लेट फीस के नाम पर एक हजार से लेकर 10 हजार तक की वसूली कर लेते थे.

गई राज्यो तक थी इन साइबर ठगों की पहुंच

इस सरगना का जाल देश के अलग अलग हिस्सों में फैसा हुआ है.ये लोग बिहार,तेलंगाना,जम्मू कश्मीर बंगाल तक के लोगों को कॉल करके अपना शिकार बनाते थे. पूछताछ के आधार पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस सरगना का मास्टर माइंड विक्की कुमार है जो फिलाहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक  कल्याण आनंद  का कहना है कि मुख्य आरोपी गिरफ्तारी के लिए  पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news