Thursday, January 29, 2026

बिहार के Bettiah में टैक्टर पलट जाने से चालक की मौत

बेतिया (रिपोर्टर- सोहन प्रसाद) बिहार में आये दिन एक से एक घटनाएं होती रहती है. इसी बीच Bettiah के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर कला भूमिहारी ढाला के पास टैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई है, जिससे गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. वही चालक के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. मृतक के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया हैं.

 

Bettiah
                                                                      Bettiah

बताया जा रहा हैं की टैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गयी हैं. चालक की पहचान श्रीनगर थाना के रनहां झउवा टोला गांव निवासी रविन्द्र साह पिता कमल साह तेली के रूप में हुई हैं. जो खुद टैक्टर के मालिक है. गोपालगंज के विष्णु सुगर मिल से गन्ना गिराकर अपने घर वापस जा रहे थे तभी अचानक मंगलपुर कला के भुमिहारी ढाला के पास टैक्टर पलट गया और टैक्टर में दबकर चालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए जेसीबी के द्वारा टैक्टर के नीचे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया.

ये भी देखें :डिप्टी सीएम तेजस्वी के विभागों का CM Nitish Kumar ने किया औचक निरीक्षण,पहुंचे PMCH

Latest news

Related news