नई दिल्ली आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही इस बार कॉन्ट्रोवर्सीज का बाजार गर्म हो गया है. मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को Rohit Sharma की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्ति किया है. इस फैसले से मुंबई इंडियंस के फैंस काफी नाराज नजर आए और सोशल मीडिया पर हार्दिक को कप्तान बनाए जाने पर नाराजगी जताई. बता दें रोहित शर्मा Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इस लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनकर उभरी है. रोहित ने 11 सत्र में टीम की कप्तानी की जिसमें से मुंबई इंडियन्स पांच बार खिताब जीतने में सफल रहा. लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस बार इतिहास बदलने वाला है. क्योंकि सवाल ये है कि मुंबई इंडियंस में रोहित कहाँ से खेलेंगे किस टीम की कप्तानी करेंगे?
Rohit Sharma की पत्नी ने फैसले पर दी प्रतिक्रिया
हालाँकि मुंबई इंडियन के इस फैस्ले पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी पहली बार इस फैसले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा शेयर एक पोस्ट पर कमेंट किया है. बता दें चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा, “2013 – 2023: साहसी चुनौती का एक दशक! बहुत सम्मान, रोहित!” इस पोस्ट पर रितिका सजदेह ने एक पीले दिल वाली इमोजी शेयर की है, जोकि फ्रेंडशिप को दर्शाता है.
रोहित शर्मा किस टीम से खेलेंगे इस पर बना हुआ है सस्पेंस !
रोहित ने कई बार कहा है कि वह मुंबई इंडियन्स को छोड़कर किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए कभी नहीं खेलेंगे. हालाँकि मुंबई के लिए आईपीएल के पिछले तीन सत्र अच्छे नहीं रहे. 2021 में हार्दिक पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसके बाद बुमराह चोट के कारण सत्र से बाहर रहे. टीम ने जोफ्रा आर्चर के लिए बड़ी बोली लगायी लेकिन वह भी चोट के कारण टीम के काम नहीं आए।जब तक रोहित खुद से कुछ नहीं बताते तब तक अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होगा कि इस फ्रेंचाइजी ने अपने दिग्गज खिलाड़ी के साथ किस तरह की बातचीत की है. फ्रेंचाइजी में घटनाक्रम पर नज़र रखने वालों को आश्चर्य हुआ कि रोहित को खुद छोड़ने का मौका क्यों नहीं दिया गया.
आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस में दिखा बदलाव
IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई, जो पिछले सीज़न यानी 2023 IPL तक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. हार्दिक की वापसी के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने आगामी सीज़न यानी 2024 के लिए कप्तान नियुक्त कर दिया.
IPL टीम में कौन कब बना कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने वाले एमएस धोनी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से पहले आईपीएल कप्तानी शुरू की थी और वे अभी भी CSK के कप्तान हैं. बता दें एमएस धोनी पहले सीज़न यानी आईपीएल 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली 2013 में आईपीएल कप्तान बने थे. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालनी शुरु की थी. वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बने थे. सबसे पहले विराट कोहली ने आईपीएल कप्तान के पद से इस्तीफा दिया था. वही इतने कमाल के प्रदर्शन के बाद भी रोहित को टीम के कप्तान के पद से हटा दिया गया है. वैसे सुनने में ये आ रहा है कि रोहित शर्मा RCB ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन फिलहाल इस पर कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है.
ये भी देखें :Felicitation ceremony में 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत के विजय की 52वीं…