Thursday, January 22, 2026

Aishwarya Abhishek divorce की खबरें क्या है सच? तलाक होने पर ऐश्वर्या को कितनी मिल सकती है एलिमनी

मुंबई:अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय हाल ही में दोनों बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में पहुंचे थे, लेकिन दोनों अलग-अलग नजर आए तो फैंस उनके बीच दूरियां को भाप गए.यहीं से लोगों को लगने लगा कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच रिश्ते सही नहीं है.सोशल मीडिया पर लोग उनकी तलाक Aishwarya Abhishek divorce की बातें कह रहे हैं.दोनों की तलाक की खबरें खूब वायरल हो रही है. ऐसे में अगर मेगास्टार के इकलौती बेटे अभिषेक बच्चन का तलाक होता है तो ऐश्वर्या राय को एलिमनी के रूप में कितने रुपए मिलेंगे?

Aishwarya Abhishek divorce के बाद कितनी मिल सकती है एलिमनी

अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री के अच्छे खासे एक्टर के रूप में जाने जाते हैं.इन्होंने 68 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है हालांकि इनमें से 38 फिल्में फ्लॉप ही रही है. इन्होंने रिफ्यूजी के साथ अपना डेब्यू किया था जो 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला था.अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति 280 करोड़ की है.एक्टर हर महीने तकरीबन 1.8 करोड रुपए कमाते हैं. उनकी सालाना आय लगभग 25 करोड रुपए है. उनकी प्रॉपर्टी की वैल्यू 275 करोड़ रूपया है और बाकी संपत्ति की वैल्यू 60 करोड रुपए है. ऐसे में से उन्हें 25 परसेंट यानी की 45 लाख रुपए प्रति महीने ऐश्वर्या राय को देने होंगे.

20 अप्रैल 2007 को हुई थी दोनों की शादी

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी.इन दोनों को शादी के 16 साल हो गए हैं. साल 2011 में ऐश्वर्या राय ने आराध्या को जन्म दिया था.अभिषेक बच्चन भारतीय सिनेमा की जानी-मानी हस्ती हैं. इसके अलावा उद्योग में भी इन्होंने अपनी पहचान बनाई है. यही कारण है कि वह कई कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं.अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन दोनों बॉलीवुड के नामी स्टार है.अभी तक इस मामले में अमिताभ बच्चन के परिवार या ऐश्वर्या राय की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है परंतु सोशल मीडिया पर चर्चाएं और अफवाहों का बाजार गर्म है.

Latest news

Related news