Sunday, December 22, 2024

Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का न्यू लुक ने बढ़ाया बॉक्स ऑफिस का तापमान

मुंबई ( मनोरंजन डेस्क)  Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के नये लुक ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस का तापमान बढ़ा दिया है. फिल्म के नये लुक में खेसारीलाल यादव फौजी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. इस लुक में वे बेहद आकर्षक लग रहे हैं, जिस वजह से इस फिल्म को लेकर सिने सोसायटी में चर्चाओं का माहौल गरम हो गया है. आपको बता दें कि यह फिल्म अगले साल यानी 2024 में रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्मात्री शर्मिला आर सिंह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान हैं.

Khesari Lal Yadav की फिल्म 'रंग दे बसंती'
Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘रंग दे बसंती’

फिल्म को लेकर Khesari Lal Yadav ने कहा कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ की शूटिंग कश्मीर की बर्फीली वादियों में बिना गर्म कपडों के आसान नहीं था. मगर उस ठंड में भी मैंने फिल्म की शूटिंग पूरी की. मेरे साथ रति पांडेय भी उस सर्दी में डटी रहीं और अपना बेस्ट दिया. यहाँ तक कि फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर शर्मा मौजूद थी, जिनकी मौजूदगी में हम सबका हौसला बढ़ता था. जब फिल्म की शूटिंग आजमगढ़ में शुरु हुई, तो वहां गर्मी बहुत थी. और वहां डायना, जो मेरी को-स्टार हैं, उनके बर्दाश्त से गर्मी बाहर थी. उन्होंने अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान की जमकर तारीफ की.

ये भी पढ़ें: Animal में खूंखार बनने के लिए Bobby Deol ने अपनाई थी यह…

वहीं निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होगा. फिल्म का ट्रेलर अगले साल 2024 की जनवरी के महीने में रिलीज़ होगा. उन्होंने कहा कि हम भोजपुरी से जुड़े हैं, इसलिए हमारा मानना है कि भोजपुरी को सिर्फ भोजपुरी तक सीमित नहीं रखा जाए. इसके और को बढ़ाया जाए, इसके लिए प्रयास करना चाहिए और हम लोग ये करने की हमेशा कोशिश करते हैं.

निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि फिल्म रंग दे बसंती’ कई मायनों में ख़ास है. हमारी फिल्म सिर्फ देशभक्ति वाली फिल्म नहीं है, बल्कि पारिवारिक पृष्ठभूमि पर पनपती देशप्रेम पर आधारित फिल्म है. हमने इस फिल्म में दिखाया है कि फ़ौज की नौकरी सिर्फ पेशा नहीं, पैशन भी है. यह फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के साथ एक अलग दृष्टिकोण देगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news