रोहतास- (रिपोर्टर- अविनाश श्रीवास्तव) पुलिस की विशेष टीम ने टॉप 10 सूची में शामिल 25 हज़ार रूपये के इनामी अपराधकर्मी उज्जवल कुमार को सासाराम नगर थानाक्षेत्र के स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय डेहरी में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए ,रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि दिनांक 5 मार्च 2022 की सुबह तकरीबन 9:00 बजे मुन्ना चौधरी पिता स्वर्गीय मुंद्रिका चौधरी को दरिगाँव थानाक्षेत्र के NH-2 पर महरानियाँ प्लांट के महेश ढाबा के समीप अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अपहरण Kidnapping case कर लिया गया था.अपहरणकर्ताओं के द्वारा अपहृत परिजन से डेढ़ करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गई थी. जिसमें दरिगाँव ओपी थाना कांड संख्या – 183/ 22 दर्ज किया गया था.
Kidnapping case को एसपी ने गंभीरता से लिया
इस कांड को रोहतास एसपी विनीत कुमार द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया.घटना में शामिल अभियुक्त की तुरंत गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष दरीगाँव ओपी एवं जिला सूचना इकाई की एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम के द्वारा जगह-जगह पर लगातार छापेमारी की जा रही थी.इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड में सनलिप्त अपराधकर्मी सासाराम नगर थाना स्थित स्टेशन के पास छिपा हुआ है.सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहतास पुलिस की विशेष टीम ने उज्जवल कुमार पिता रवि सिंह उर्फ रवि शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार आरोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को किया जायेगा सम्मानित
इसके पहले भी इस कांड में सम्मिलित 9 अपराधकर्मियों को रोहतास पुलिस गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है.वही रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्थानीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया जाएगा.