Monday, January 26, 2026

बिहार में अपराधी बेलगाम,Danapur कोर्ट परिसर में पेशी के लिए आए कुख्यात अपराधी की गोली मारकर ह’त्या

दानापुर-रिपोर्टर,पंकज राज

दानापुर : पुलिस लाख विधि- व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा करे मगर अपराधी खुलेआम चुनौती देते हैं. ऐसा ही हुआ दानापुर Danapur कोर्ट परिसर में जहां पेशी के लिए आए कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर ह’त्या कर दी गई. भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के भाइयों के ह’त्या में छोटे सरकार उर्फ़ छोटू बेऊर जेल में बंद था. शुक्रवार की दोपहर दानापुर कोर्ट परिसर में सख़्त सुरक्षा के बीच अपराधियों ने बिहटा के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले छोटे सरकार की गोली मारकर ह’त्या कर दी.

Danapur में दहशत में वकील

छोटे सरकार के ऊपर कई ह’त्या, मारपीट एवं गोलीबारी का मामला दर्ज है.स्पेशल सिक्योरिटी में छोटे सरकार कोर्ट पेशी के लिए आया था.ह’त्या के बाद अफ़रा- तफ़री का माहौल हो गया.अतिसंवेदनशील माने जाने वाले दानापुर कोर्ट परिसर में ह’त्या की कोई यह पहली घटना नहीं है.पूर्व में गोलीबारी, बमबारी एवं ह’त्या हो चुकी है.पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ़्तार कर लिया है.उनमें से एक शूटर के पैर में भी गोली लगी है.पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है कि किस गिरोह का हाथ है.ऐसा माना जा रहा है कि छोटे सरकार की ह’त्या गैंगवार में हुई है और अपराधियों के पुरानी रंजिश में हत्या हुई है.पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.हालाँकि इस घटना के बाद कोर्ट में काम करने वाले वकील भी दहशत में हैं.

Latest news

Related news