नवादा: (रिपोर्टर अनील शर्मा) नवादा (Nawada) में लोगों के घर तक गंगा जल पहुंचने का इंतजार खत्म होने में अब महज एक दिन शेष बचा है. 15 दिसम्बर को नवादा नगर परिषद के कुल 44 वार्डो में 23 वार्ड में प्रथम चरण में गंगा जल पहुंचने लगेगा, शेष वार्डो में दूसरे फेज में गंगा जल की आपूर्ति की जाएगी. नवादा में गंगा जल योजना से जलापूर्ति का उद्घाटन 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे. नीतीश कुमार पौरा पहुंचने वाले हैं, जिसका ट्रायल किया गया. बता दे कि हर दिन 2 करोड़ 60 लाख लीटर गंगा जल को स्टोर किया जाएग और वही से नवादा शहर को गंगा जल सप्लाई किया जाएगा.

ये भी पढ़े: Illegal weapons के साथ डांस करते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस छानबीन में जुटी
अगर आपको ज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा उद्वह योजना के तहत 15 दिसम्बर को नवादा के पौरा गांव में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करने आ रहे हैं, इसको लेकर पौरा गांव ही नहीं पूरे नवादा शहर को चकाचक किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है और नवादा शहर के लोगो के चेहरों पर ख़ुशी साफ दिख रही है.