सोनपुर: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला Sonpur Mela Case में सारण जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता के दौरान दो पक्षों के बीच कालीघाट पर जमकर आधा घंटा तक लाठियां चली. इस दौरान कालीघाटी किसी रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जिसमें कई नाविक गंभीर रूप से घायल हो गए.नाविकों के साथ कई लोग भी घायल हुए.सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान आधा घंटा तक कालीघाट पर अपरा तफरी मची रही.
Sonpur Mela Case गली गलौज से मामला हुआ गर्म
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले दोनों पक्ष एक दूसरे से कहासुनी करने लगे.धीरे धीरे दोनों के बीच मामला गर्म होता चला गया और दोनों तरफ से गली गलौज होने लगी. गाली गलौज होते ही कालीघाट पर दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे. जिसमें करीब 7-8 लोग लोग घायल हो गए.नौका दौड़ आयोजन के पश्चात दो पक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक लाठियां चलीं.लाठी डंडे चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया.
पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया
घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांत कराया. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा नौका का दौर का आयोजन किया गया था.इसी आयोजन के तहत पुल घाट पर नौका दौड़ को लेकर सभी नाविक जुटे थे.इसी दौरान कुछ नाभिक पुल घाट से नाव लेकर निकल गए और कालीघाट पर पहुंच गए. कुछ नाविक पुल घाट पर ही रह गए.कालीघाट पर पहुंचे नाविक दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई.मिली जानकारी के अनुसार नौका दौर में 17 नाव पर क़रीब 51 नाविक शामिल हुए थे.वही हाजीपुर एवं सोनपुर के नाविकों के बीच मारपीट हुई है.हाजीपुर के नाव फर्स्ट और सेकेंड आया था.इसी लिए सोनपुर के नाविक नराज होकर हंगामा करने लगा और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई.