बिहार (रिपोर्टर अभिषेक कुमार): केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के निजी ड्राइवर और हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह के गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर Hajipur Driver को पुलिस और स्थानीय मुखिया द्व्रारा जमकर कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि Hajipur Driver ड्राइवर को पुलिस के कुछ लोगों और मुखिया ने नित्यानंद राय घर के पास अंडरग्राउंड में ले जाकर पिटाई की . इलाज के लिए ड्राइवर को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हाजीपुर अस्पताल में घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है .
Hajipur Driver के ने बताई आपबीती
ड्राइवर के द्वारा बताया गया है कि वह अपने घर से हाजीपुर आ रहा था. इसी दौरान जडुआ में पुलिस के द्वारा गाड़ी सटने की बात कही गई, इसके बाद जडुआ से उठाकर कनपुरा में ले जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया हैं. स्थानीय मुखिया और उसका साला और भाई के साथ लगभग 10 से 15 कि संख्या लोग मौके पर पहुंच गए और हमें जडुआ से कनपुरा ले जाकर मंत्रीजी के टर्निंग पर अंडरग्राउंड में ले जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया., घायल ड्राइवर की पहचान सुल्तानपुर निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है. जिसका इलाज हाजीपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है. वही हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह भी खबर सुनते ही दौड़े दौड़े अस्पताल पहुंचे जहां पर घायल से मिलकर पूरी घटना की जानकारी मिली.
पुलिस की गाड़ी में टक्कर लगने से हुआ बवाल
चंदन कुमार ने बताया कि जाम लगा हुआ था अरविंद जी डबल स्टार दरोगा थे, वह बगल से आ रहे थे. मैंने बोला कि बायें में चले जाइए. वह बायें में ना जाकर हमारे गाड़ी के आगे उतरकर खड़े हो गए. मेरे पास बुलेट थी और मेरी बाइक की चाबी छीन ली गई. गाड़ी साइड में लगवा दी. वह 10 लोगों को बुलवाकर लाया था. पंकज मुखिया उसका साला, चंदन और उसका भाई भी था. मुझे अंडरग्राउंड में ले जाकर मारपीट की .