Saturday, July 5, 2025

DPO Assault: स्कूल के हेडमास्टर ने डीपीओ को मारा, शिक्षा विभाग बना अखाड़ा

- Advertisement -

भागलपुर:बरारी थाना क्षेत्र के खिरनी घाट स्थित शिक्षाविभाग के कार्यालय में 11 दिसम्बर को DPO ( जिला कार्यक्रम अधिकारी) के साथ एक हेडमास्टर ने मारपीट DPO Assault को घटना को अंजाम दिया.घटना के बाद कार्यालय में अफरातफरी की स्थिति हो गई. हाथापाई के बाद मामले की सूचना बरारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपित हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

DPO Assault आरोपी हेडमास्टर पर पहले से हैं कई मामले

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले भी हेडमास्टर एक डीईओ और प्रशासनिक पदाधिकारी से गलत व्यवहार मामले में विवादों में रह चुके हैं.दरअसल, उर्दू मध्य विद्यालय, घोरघट के हेडमास्टर शिव पासवान बीपीएससी से चुने गए तीन शिक्षकों के योगदान को लेकर शिक्षा विभाग पहुंचे थे. उन्होंने योगदान संबंधी दस्तावेज डीपीओ को दिया.इस पर डीपीओ ने कहा कि 21 नवंबर तक ही दस्तावेज लेने की तिथि थी, कागज जमा करने की अवधि  खत्म हो गई है.इस पर शिव पासवान ने कहा कि पहले भी उन्होंने शिक्षकों को भेजा था, लेकिन कार्यालय में कार्य नहीं हुआ था. इस पर डीपीओ ने कहा कि जिले के सभी स्थानों से शिक्षकों का दस्तावेज 21 नवंबर तक आया. इसके लिए अतिरिक्त काउंटर भी बनाए गए थे.

काम नहीं करने पर नाराज हेडमास्टर ने मारा मुक्का

डीपीओ के मुताबिक कागजात ना लेने पर शिव पासवान उनको बुरा-भला कहने लगे.जब इसका विरोध किया तो उसने मुंह पर मुक्का चला दिया. एक के बाद एक कई बार मुक्के से प्रहार किया.उसने जान से मारने और एससी, एसटी के झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी.डीपीओ से मारपीट होता देख विभागीय कर्मचारियों ने बीच बचाव कर किसी तरह उन्हें बचाया. उनके नाक में ज्यादा चोट लगी है.घटना की लिखित शिकायत डीपीओ ने बरारी थाने में दी है.बरारी थानेदार कमाल ने बताया कि मामले में डीपीओ के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपित शिक्षक को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news