दानापुर, (रिपोर्टर- पंकज राज ) : दानापुर (Danapur) और उसके आसपास के इलाकों में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते रात बेखौफ चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम गोला रोड सोनू मार्केट स्थित भगवती इन्केलव अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 1A का ताला तोड़कर पच्चीस लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया . चोरों ने फ्लैट को खंगाल दिया है. नगर में लगातार चोरी, छिनतई, लूट, बाइक चोरी, मोबाइल छीनने की घटना घट रही है. आए दिन चोरी की घटनाओं से लोग बहुत परेशान है.
Danapur के फ्लैट से 25 लाख की चोरी
चोरी छिनतई की इन घटनाओं से पुलिस टीम और उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडा हो गया है. इस संबंध में फ्लैट संख्या 1A निवासी दिलीप कुमार वर्मा ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामले की शिकायत दर्ज कराई है. अपने लिखित आवेदन में उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ पटना के ए.जी. कॉलोनी स्थित बेटी के पास गये थे. जल्दी सुबह तीन बजे के करीब फ्लैट के बगल में रहने वाले अशोक ने मुझे फ्लैट में चोरी होने की सूचना दी. जिसके बाद मैं अपनी पत्नी के साथ गोला रोड स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचा तो देखा की चोरों के द्वारा फ्लैट के मेन गेट का दरवाजा तोड़ा गया है. जब हमलोग अंदर गए तो पाया की रूम के अंदर समान बिखरा हुआ है. अलमारी के लॉक को तोड़ 25 लाख के जेवरात के साथ ही पांच लाख रुपए नगद चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है.
ये भी पढ़े: Akash Anand बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया उत्तराधिकारी का ऐलान,भतीजे आकाश आनंद को सौंपी जिम्मेदारी
जिसके बाद मैंने इस बात की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. सीसीटीवी में तीन चोर चोरी करते दिखाई दे रहे है. चोर पहले बाउंड्री पर लगे कटीला तार को काट कर अंदर घुसे. जिसके बाद चोरों ने अपार्टमेंट गार्ड के रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद एक चोर हथियार के साथ नीचे बैठा रहा और दो चोर ऊपर जा कर पहले इधर उधर चेकिंग की फिर मेरे फ्लैट में दरवाजे का ताला तोड़ चोरी कर ली.