रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले सीएम Chhatishgarh New CM का नाम भाजपा ने आखिरकार फाइनल कर लिया है .पिछले 7 दिनों से जारी मंथन के बाद अब वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णुदेव साय Chhatishgarh New CM के नाम पर पार्टी आलाकमान से मुहर लगी है.
माननीय राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने
श्री विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चयनित होने के पश्चात मुख्यमंत्री नियुक्त किया।
उन्होंने श्री साय को मुख्यमंत्री नियुक्त करने सम्बन्धित पत्र प्रदान कर कैबिनेट गठन हेतु आमंत्रित किया।
1/1 pic.twitter.com/FUqFqhRD7P— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 10, 2023
Chhatishgarh New CM के नाम पर 54 विधायकों से हुई चर्चा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने लंबी बातचीत और विधायकों से रायशुमारी से बाद विष्णुदेव साय के नाम पर सहमति बनाई है. बताया जा रहा है कि सीएम का नाम तय करने कि लिए पार्टी की ओर से तय किये गये प्रतिनिधियों ने एक एक कर सभी 54 विधायकों से बात की और तब जाकर विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सीएम के तौर पर नाम तय किये जाने के बाद विष्णुदेव साई को बधाई दी है. भूपेस बघेल ने अपने टट्वीटर पर लिखा है नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप सीएम के रुप में आगे बढ़ायेंगे , ऐसा कामना करता हूं.
कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विष्णु देव साय जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ.
नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएँ, ऐसी कामना करता हूँ. @vishnudsai
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 10, 2023
कौन हैं छत्तीसगढ़ क नये सीएम विष्णुदेव साय ?
59 साल के विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के जयपुर जिले के कांसाबेला गांव बंदरचुआ के निवासी है. इनके पिता का नाम राम प्रसाद साय है. विष्णुदेव साय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1989 में पंचायत चुनाव से की. पहली बार गांव बगिया के पंच चुने गये. 1990 मे पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और तपकरा से विधायक बने. विष्णुदेव साय 1999 से लेकर 2014 तक तीन बार लोकसभा सासंद बने.
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विष्णुदेव साय खान एवं इस्पात और श्रम एवं रोजगार मंत्री रहे. 2006 से 2013 तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. 2018 में जब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तब विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीजेपी ने विपक्ष की भूमिका निभाई और राज्य में बीजेपी की कमान संभाले रखी.
विधानसभा चुनाव 2023 में विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के सिटिंग विधायक यूडी मिंज को हराया. विष्णुदेव साय ने सिटिंग विधायक यूडी मिंज को 25 हजार 551 मतों से हराया.
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ राज्य के चौथे मुख्यमंत्री के रुप में जल्द शपथ लेंगे.