संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास: Rohtas जिले के सासाराम नगर थानाक्षेत्र के साहू सिनेमा के सामने एक गुमटी के पास से एक शव को पुलिस ने बरामद किया है. दुकानदार रमेश शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह जब वह अपनी सैलून की दुकान खोलने के लिए आये तो देखा कि टेबल पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष है. इसके बाद घटना की सूचना सासाराम नगर थाने को दी गई.
Rohtas पुलिस मृत व्यक्ति की पहचान करने में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सासाराम नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वही मृत व्यक्ति के पहचान मे जुट गई हैं. वही इस मामले में सासाराम नगर थाने की पुलिस ने बताया कि साहू सिनेमा के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को शवगृह में डेडबॉडी को सुरक्षित रखा जाएगा. वही डेडबॉडी के फोटो को सरकुलेट कर पहचान करने की कोशिश की जा रही है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.