खगड़िया
जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत एनएच 31 पर शुक्रवार को आर्मी के गाड़ी की चपेट में बाइक सवार दो युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई.मृतकों में गोगरी जमालपुर के पीयूष राज के अलावा पटना के मुसल्लहपुर के रहने वाले आयुष राज व सहरसा जिले के गांधी पथ मुहल्ला निवासी सूजन कुमार शामिल हैं. पीयूष व सूजन दोस्त है,जबकि आयुष मौसेरा भाई है. घटना के समय पीयूष व सूजन खगड़िया से आयुष को लेकर गोगरी जमालपुर लेकर घर लौट रहा था.बताया जाता है कि सेना का माल वाहक वाहन पूरब दिशा की ओर जा रहा था.एक ट्रक से ओवरटेक के बाद जैसे ही आगे निकला बाइक की टक्कर हो गई. घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो अन्य युवकों की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के काफी देर बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची.लोगों की हृदयहीनता का आलम ये रहा कि नेशलन हाइवे (एनएच)- 31 से होकर गुजर रहे लोगों ने भी किसी घायल की मदद नहीं की. इधर घटना की सूचना मिलने के काफी समय के बाद पहुंची मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जबकि घायलों को भी सदर अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के लिए ले जाने में देरी के कारण दोनों युवको की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हो गई.