Tuesday, January 27, 2026

Female Smugglers: बेतिया स्टेशन से तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, 4.5 किलोग्राम चरस बरामद

संवाददाता सोहन प्रसाद, बेतिया : बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से पुलिस ने बीती रात तीन महिलाओं तस्करों Female Smugglers को चरस के साथ गिरफ्तार किया.इनके पास से करीब 4.5 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिलाओं में एक पंजाब की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने वाली हैं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Female Smugglers से जब्त किया चरस

गिरफ्तार महिला तस्करों में एक महिला पंजाब के जालंधर की रहने वाली है जबकि दो अन्य बिहार की रहने वाली हैं.जब्त चरस की कीमत करीब एक करोड़ रुपए तक बतायी जा रही है. पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं नेपाल से चरस लेकर पंजाब जाने वाली थी. रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.नौ पैकेट चरस के साथ दो महिला समेत एक युवती को किया गिरफ्तार.

महिलाओं के पास से नौ पैकेट चरस बरामद

इस संबंध मे रेल पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात बेतिया रेल थाना द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक पर सघन जांच अभियान क्रम में तीन महिला को संदिग्ध देख रेल पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ा गया.वहीं इन महिलाओं के पास से नौ पैकेट चरस बरामद हुई . जिनका अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है.वहीं इन महिलाओं की पहचान उर्मिला देवी, जिला जालंधर, मिंटू देवी, वैशाली एवं सपना कुमारी, चंपारण की रहने वाली के रूप में हुई. ये सभी महिलाएं जननायक एक्सप्रेस से पंजाब जाने वाली थी.

Latest news

Related news