संवाददाता महमूद आलम, नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह ज़िला नालंदा हो या फ़िर बिहार का कोई भी ज़िला यहां अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर जा पहुंचा है. आए दिन हत्या, लूट, छिनतई और मारपीट की घटना आम हो चुकी है. यहां की आम जनता हो या खास कोई ख़ुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाती हैं. ताज़ा मामला Nalanda ज़िले के नूरसराय थाना क्षेत्र तियारी गांव का है. जहां नूरसराय दक्षिणी की जिला पार्षद प्रीति देवी अपने पति के साथ तियारी गांव में छठी समारोह में शामिल होने गई थी. उसी दौरान जिला पार्षद प्रीति देवी के साथ गांव के ही लोगों ने बदसलूकी की और विरोध करने पर धारदार हथियार से वार कर पार्षद के पति को जख़्मी कर दिया.
Nalanda में जिला पार्षद का पति घायल
पार्षद प्रीति देवी के पति जख़्मी रोहित कुमार ने बताया कि उनके ड्राइवर के घर में छठी समारोह था. उसी में शामिल होने के लिए गए थे. उसी दौरान एक बाइक और कार पर सवार लोगों ने बीच रास्ते में रोक कर पार्षद प्रीति देवी के साथ गाली गलौज करने लगे और विरोध करने पर पति रोहित कुमार, उर्फ कमलेश चौहान और टिंकू चौहान को जख्मी कर दिया. जब अपनी जान बचाकर गाड़ी से भागने लगे तो गाड़ी पर भी रोड़ेबाजी किया. बीच बचाव करने के दौरान गाड़ी पर बैठे टिंकू चौहान के साथ भी मारपीट किया और कई राउंड फायरिंग करते हुए गाड़ी पर रोड़ेबाजी किया. उन्होंने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व में भी मारने की धमकी दी थी. फिलहाल दोनों किसी तरह से जान बचाकर वहा से भागे, जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
ये भी देखे :Sheikhpura: इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ उत्थान कार्यक्रम, स्थानीय छात्र-छात्राओं को मिलेगा सही मार्गदर्शन
वहीं, घटना के संबंध में नूरसराय प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वहां के स्थानीय डॉ. अमरकांत पर भी हमला किया गया. जिसके बाद लोगों ने डॉ. का बचाव किया उसी दौरान बहस और मारपीट हुई है. डॉ. अमरकांत के द्वारा जिप सदस्य के पति पर हमले का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है, साथ ही वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जिला परिषद सदस्य नशे में धुत था. फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.