Monday, December 23, 2024

Ara: आरा स्टेशन के पास हिमगिरी एक्सप्रेस में लूटपाट, बारातियों के गहने और मोबाइल लूटे

Ara: बिहार में लूटपाट का मामला सामने आया है. जो कि राजधानी पटना से खुली हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12331 में बुधवार को दिन दहाड़े लूटपाट की घटना हुई है. आरा स्टेशन पर ट्रेन खुलने के बाद लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. हिमगिरी एक्सप्रेस के AC कोच संख्या B-2 में लूटपाट हुई है. यात्रियों से मोबाइल, गहने और दो बैग लूटकर सभी बदमाश उतर गए. बताया जा रहा है कि जब लूटपाट की घटना हो रही थी तब ट्रेन में जीआरपी के जवान मौजूद थे.

Ara
                                     Ara

पटना के प्लेटफॉर्म 3 से हिमगिरी एक्सप्रेस चली तो ट्रेन के AC कोच में कुछ बाराती सवार थे. बारातियों की संख्या लगभग 30 से 35 बतायी जा रही है. अपराधियों ने इन्हीं बारातियों को टारगेट बना रखा था. पटना में ही कुछ बदमाश ट्रेन में सवार हो गए. वहां पर बदमाशों के कुछ और साथी भी सवार हो गए. आरा स्टेशन से ट्रेन निकलते ही लूटपाट शुरू कर दी.

Ara: क्या है पूरा मामला?

लूटपाट की घटना का कुछ यात्रियों ने विरोध किया. इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. लोहे के रॉड से यात्रियों की पिटाई की. उनके पास हथियार भी थे. जिसके बाद यात्रियों ने अपना सामान बदमाशों को दे दिया. बक्सर स्टेशन से पहले सभी बदमाश उतर गए. कुछ यात्रियों ने बताया कि जब सभी बदमाश लूटपाट करने के बाद उतर रहे थे, तब जीआरीपी के जवानों ने उन्हें देखा था. यात्रियों ने शिकायत दर्ज करानी चाही तो बक्सर स्टेशन पर केस दर्ज कराये जाने की बात कहकर टाल दिया गया.

ये भी पढ़े: PM Modi: संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम, टीम भावना के कारण मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में मिली जीत

आपको बता दे कि, ट्रेन में लूटपाट की घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. AC कोच के यात्री डरे सहमे थे. ट्रेन में जब लूटपाट की घटना हो रही थी तो आसपास के बोगी के यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि, बोगी में काफी चिल्लाने की आवाज भी आ रही थी. पीड़ित यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में बिना टिकट के यात्री सवार हो जाते हैं, टीटीई और जीआरपी उन्हें रोकते तक नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news