सोहन प्रसाद-संवाददाता, बेतिया: बिहार में अपराधी बेखौफ है. यहां जनता तो छोड़िए सत्ता पक्ष के नेता भी सुरक्षित नहीं है. मंगलवार रात बेतिया के बाल्मीकिनगर में जेडीयू सांसद प्रतिनिधि को अपराधियों ने मारी गोली मार दी. गोली लगने से सांसद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा घायल हो गए, फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मनोज कुशवाहा वाल्मीकिनगर से जदयू सांसद सुनील कुमार के स्थानीय प्रतिनिधि हैं.
मंगलवार रात बेतिया के बाल्मीकिनगर में जेडीयू सांसद प्रतिनिधि को मारी गोली मार दी. गोली लगने से मनोज कुशवाहा घायल हो गए, फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मनोज कुशवाहा वाल्मीकिनगर से जदयू सांसद सुनील कुमार के स्थानीय प्रतिनिधि हैं. #Bihar #BiharPolice #bihar #BiharNews pic.twitter.com/ujGQcCiOrr
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 6, 2023
घर में घुसकर मारी गोली
योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित मनोज कुशवाहा की घर की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते होली मारी गई है. रात गोली चलने की घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायल सांसद प्रतिनिधि को बेतिया GMCH अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे रेफर कर दिया. फिलहाल मनोज कुशवाहा का मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आपसी विवाद में गोली मारने की बात बताई जा रहीं हैं
पुलिस ने घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गए अंकित सिंह, अमन सिंह और रॉकी सिंह में से अंकित सिंह के साथ मनोज कुशवाहा की पुरानी रंजिश बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि रॉकी सिंह ने अपने छोटे भाइयों को मनोज के घर सुलह-सफाई के लिए बुलाया था लेकिन झगड़ा बढ़ गया और आरोपी ने गोली चला दी.
ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले मनोज कुशवाह ने अंकित सिंह को रास्ते में रोक वीडियो बनाया था. वीडियो बनाने के समय अंकित के साथ एक लड़की भी थी. इसी वीडियो को लेकर विवाद था. पुलिस ने ये वीडियो बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Jan Sanvad कार्यक्रम से चिराग पासवान करेंगे बिहार वासियों से बात,बिहार फर्स्ट…