संवाददाता आत्मानंद सिंह, लखीसराय : लखीसराय Lakhisarai जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सतसंडा गांव कि है जहां महिला सहित उनके दो बच्चो का गला रेत कर हत्या किए जाने की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर स्थिति में दोनों बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. Lakhisarai सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चो की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी देना चिकित्सक ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.
Lakhisarai घटना का खुलासा नहीं
आपको बता दे कि सुबह-सुबह हुई घटना के बाद शहर सहित पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति मची हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पंकज कुमार स्वयं घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी में जुट गए हैं. मृतक महिला की पहचान सुदामा साव की पत्नी तेतरी देवी के रूप में जबकि घायल बच्ची की पहचान उनकी पुत्री श्वेता कुमारी एवं खपटी कुमारी के रूप में हुई है. फिलहाल घटना का कारण अभी तक साफ हीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : Gaya के ये बच्चे अब नहीं मांगेंगे भीख ,पढ़ लिखकर बनेंगे बड़े अधिकारी
पुलिस छानबीन में जुटी
पुलिस मामले की छानबीन के साथ आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक्टिव हो चुकी है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस हर तरीके से घटना की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. इधर घटना के बाद परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में मातमी बना हुआ है. घटना को लेकर ग्रामीण कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. ज्ञात हो इस तरह की घटना का अंजाम नक्सलियों के द्वारा दी जाती थी.

