ब्यूरो रिपोर्ट, पटना : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के वोटों की गिनती में भाजपा को बड़ी बढ़त मिली है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुकाबले में भाजपा इस लड़ाई में अधिक पीछे नजर नहीं आ रही है. वहीं Tejashwi Yadav ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नेक टू नेक लड़ाई है और काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मेरे ख्याल से बहुत ही जल्दबाजी होगा इस पर कुछ कहना.
Tejashwi Yadav की उम्मीद बाकी है
आगे तेजस्वी ने कहा कि कई ऐसी सीट होती है, जहां 50 वोट और 10 वोट का भी अंतर देखने को मिलता है. इसको लेकर चीज बदलती रहती है. आपने देखा होगा कि 2020 के चुनाव में मेरे साथ क्या हुआ था. हम लोग शाम 4:00 बजे तक आगे थे. तेजस्वी यादव ने कहा की 2020 विधानसभा चुनाव में बिहार में काउंटिंग ही रोक दी गई थी. फिर 12:00 बजे रात में काउंटिंग फिर से हुई तो कई जगह हम लोग 25 वोट से 50 वोट से 200 वोट से हारे. इसलिए अभी इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.
ये भी देखे: 4 State Results: शिवराज सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और केसीआर किसका बचेगा ताज?
वहीं, भाजपा को मिल रही बढ़त पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, जो भी पार्टी चुनाव लड़ती है उनके यहां खुशी का तो माहौल होता ही है साथ ही तैयारी भी होती है. सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के लोग भी होंगे जो जीत की खुशी मनाने में लगे होंगे. तो हर कोई इस तरह का काम करता है. उधर, भाजपा पर तंज करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 2015 के चुनाव में याद है ना क्या किया था. इन लोगों ने पहले ही गुलाल और लड्डू बंटवा दिया था. यह सब तो उनकी पुरानी आदत है.