Wednesday, April 16, 2025

Lakhisarai में तिहरे हत्याकांड पर हो रही है राजनीति, पक्ष-विपक्ष के आरोप के बीच जांच अटकी

संवाददाता आत्मानंद सिंह, लखीसराय : लखीसराय Lakhisarai तिहरे हत्याकांड में सियासत चरम पर है. बीजेपी एक तरफ जहां सरकार और पुलिस पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगा रही है, वहीं जदयू बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार दोषी को बचाती नहीं है,और निर्दोष को फंसाती नहीं है का हवाला देते नजर आ रहे है. बताते चलें कि बीते 20 नवंबर को कबैया थाना क्षेत्र में एक हीं परिवार के छह लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना हुई थी.जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
Lakhisarai में विपक्ष का धरना

जिसके बाद बीजेपी 1 दिसंबर को महाधरना दिया था. महाधरना के दौरान नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल पर जिले में दलाली करने का आरोप, सरकार और स्थानीय पुलिस पर अपराधियों को संरक्षित करने वाले नगर सभापति अरविंद पासवान को बचाने का आरोप लगाया था.

जिसके बाद जदयू ने भी नेता प्रतिपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. जदयू नेता ने बीबीसी के महाधरना को फ्लाप बताया है‌. साथ हीं नेता प्रतिपक्ष पर तिहरे हत्याकांड पर राजनीति का आरोप लगाया है, और कहा कि यह घटना जघन्य है, पुलिस अपना काम कर रही है. जो भी दोषी होंगे वो बच नहीं पाएंगे. जदयू नेताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, वो पीड़ित परिजनों के मदद की बात नहीं कर पूरे घटना को राजनीति तूल देने में जूटे है.

ये भी पढ़े: महाबोधी कॉलेज के Principal की मां की गला रेतकर हत्या,घटना के समय घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news