Friday, November 8, 2024

Rahul Dravid बने रहैंगे टीम इंडिया के कोच, बीसीसीआई ने बढ़ाया कॉन्ट्रेक्ट

नई दिल्ली  : भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के कोच को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है. बीसीसीआई ने एक बार फिर से टीम इंडिया का कोच Rahul Dravid को बनाया है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनका Rahul Dravid का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया था लेकिन एक बार फिर से बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा दिया है. इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ के कॉन्ट्रेक्ट को भी आगे बढ़ा दिया गया है. हेडकोच और सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट कितने दिन के लिए बढ़ाया गया है, बीसीसीआई की तरफ से अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि “हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मिस्टर राहुल द्रविड़ से कॉन्ट्रेक्ट को लेकर बातचीत की और सबकी सहमति से कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया.” प्रेस रिलीज़ में आगे लिखा गया है कि  “बोर्ड भारतीय टीम को ढालने में मिस्टर राहुल द्रविड़ की भूमिका को पहचानता है और उनके असाधारण प्रोफेशनलिजम की सरहाना करता है. बोर्ड मिस्टर वीवीएस लक्ष्मण के भी एनसीए के हेड कोच और टीम इंडिया के स्टैंड इन हेड कोच के रोल की सहराना करता है. अपनी महान ऑनफील्ड साझेदारी के जैसे ही राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का काम किया है.

Rahul Dravid ने कोच बनने पर क्या कहा?

भारतीय हेड कोच ने कहा, “भारतीय टीम के साथ पिछले दो साल यादगार रहे हैं. हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे और इस सफर के दौरान सपोर्ट और ग्रुप में दोस्ती शानदार रही है. हमने ड्रेसिंग रूम में जो कल्चर सेट किया है उस पर गर्व है. यह कल्चर लचीला खड़ा है, भले फिर जीत या दर्भाग्य हो. हमारी टीम को स्किल और पैशन रखती है वो शानदार है और हमने जिस पर बात जोर दिया है, वो ये है कि सही प्रोसेस को फॉलो करो और अपनी तैयारियों पर टिके रहें, जिसका पूरे परिणाम पर सीधा असर पड़ा है.”

RAHUL DRAVID STATEMENT
RAHUL DRAVID STATEMENT

राहुल द्रविड़ के दूसरे कार्यकाल में उनका पहला असाइनमेंट भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा, जो 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसमें तीन टी 20 और तीन एकदिवसीय मैच होंगे. उसके बाद  दो टेस्ट मैच ,सेंचुरियन में 26 दिसंबर से और केप टाउन 3 जनवरी से खेले जाएंगे. जून में टी20 वर्ल्ड कप से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है.राहुल द्रविड़ ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री की जगह ली थी,उन्हें दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था जो हाल ही में ODI वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हुआ, जहां भारत उपविजेता रहा. कोच के रूप में द्रविड़ के नेतृत्व में आईसीसी आयोजनों में यह भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news