Isha Gupta अपनी एक्टिंग को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग जगत में खूब नाम कमाया है. ईशा का नाम उन एक्ट्रेस में शुमार है जिन्होंने ने कभी इंटिमेट सीन करने के लिए मना नहीं किया है. वह बतौर आर्टिस्ट ऐसे रोल्स को भी प्रोफेशनली करना पसंद करती हैं. 28 नवंबर को ईशा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और अब ईशा 38 साल की हो गयी हैं. आइए जानते हैं ईशा से जुड़ी कुछ बातें.

साल 2022 में वेब सीरीज ‘आश्रम’ में 16 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करने पर ईशा गुप्ता को लोगों के खूब ताने सुनने पड़े थे. इस सीरीज में उन्होंने बोल्ड बाला ‘सोनिया’ का रोल अदा किया था. साथ ही उनके बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन्स भी थे. इसी सीरीज को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था.
Isha Gupta ने इंटिमेट सीन्स को लेकर क्या कहा था?
ईशा गुप्ता ने इंटीमेट सीन्स को लेकर इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें ऐसे सीन्स से कोई दिक्कत नहीं है. वह मन के मुताबिक काम करेंगी और ट्रोलिंग से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. आगे ईशा गुप्ता ने कहा कि वह 10 साल से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और ‘ अब उन्हें सहज या असहज जैसा कुछ नहीं लगता है. लोगों को लगता है कि इंटीमेट सीन्स करना आसान होता है लेकिन ऐसा नहीं है. एक आर्टिस्ट के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है. मगर जब आप अच्छे और मैच्योर इंसान के साथ शूट करते हैं तो आपके लिए ये दिक्कत नहीं रहती है.
https://www.instagram.com/p/C0JeAJxPV1b/?utm_source=ig_web_copy_link
‘स्पॉटबॉय’ के इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने बताया था कि वह रंग को लेकर फैमिली से लेकर इंडस्ट्री में काफी कुछ सुन चुकी हैं. वहीं इंडस्ट्री में तो उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना भी किया है. खुलेआम एक शख्स ने उनसे सेक्सुअल फेवर मांगा था. उन्होंने बताया कि एक बार वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. तब उनका को-मेकर उन्हें फिल्म से निकलवा देना चाहता था. उस इंसान ने साथ सोने की मांग रखी थी जिसे एक्ट्रेस ने खारिज कर दिया था. उस समय डायरेक्टर ने उनका साथ दिया था.
ईशा गुप्ता की पर्सनल लाइफ
ईशा की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो ईशा का जन्म 28 नवंबर 1985 में नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता एयर फोर्स में ऑफिसर हैं तो मां होम मेकर. एक्ट्रेस की एक बहन भी हैं जिनका नाम नेहा है. पिता की पोस्टिंग के चलते ईशा का बचपन ज्यादातर देहरादून, दिल्ली और मुंबई में बीता. ईशा गुप्ता ने एक्टिंग करियर की शुरुआत महेश भट्ट की ‘जन्नत 2’ से की थी. ये फिल्म सफल रही थी और ईशा भी छा गई थीं. फिर आगे चलकर उन्होंने ‘राज’, ‘बेबी’, ‘रुस्तम’, ‘पलटन’, ‘टोटल धमाल’ से लेकर ‘बादशाहो’ में काम किया है.

