पटना/छपरा: राजधानी पटना के कंकड़बाग से बीते मंगलवार को डॉक्टर का बेटा किडनैप हुआ था.किडनैपर्स ने फिरौती की रकम के तौर पर चार लाख रुपये की मांग की थी. इस मामले का तार छपरा जिला से जुड़ गया है. दरअसल, छपरा पुलिस का दावा है कि दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया गया है. हालांकि, किडनैप डॉक्टर के बेटे का अब तक कुछ पता नहीं चला है. कंकड़बाग पुलिस गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं को पटना लाने की कवायद शुरू कर दी गई है.
बीच सड़क से उठा ले गए थे किडनैपर्स
डॉक्टर के बेटे को किडनैपर्स बीच सड़क से उठाकर ले गए. जब वह बाइक से कही जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किडनैपर्स चार पहिया वाहन से आए थे और बाइक के आगे गाड़ी लगाकर उसे अपहरण कर फरार हो गए. इस मामले की शिकायत पीड़ित के परिजनों ने कंकड़बाग थाने में की थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच दो किडनैपर्स के छपरा में गिरफ्तार होने की सूचना मिली है. कंकड़बाग थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को पटना लाने की कवायद शुरू कर दी गई है.