मथुरा :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत Mohan Bhagwat सोमवार की शाम मथुरा पहुंचे.उन्होंने मथुरा पहुंच कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान स्थित गेस्ट हाउस में रात में आराम किया.आज मोहन भागवत परखम गांव में 200 करोड़ रुपये की लागत वाले दीनदयाल गौ-विज्ञान, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रथम चरण में पूर्ण हुए 20 करोड़ के कार्यां का लोकार्पण करेंगे. उनके आने की सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गईं थी.
Mohan Bhagwat पशुओं के लिए खोलेंगे अस्पताल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज दोपहर 2 बजे मथुरा के फरह स्थित ग्राम परखम में दीनदयाल गों विज्ञान अनुसंधान और इसके साथ ही प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण भी करेंगे. इस लोकार्पण के बाद मोहन भागवत पशु चिकित्सालय, अनुसंधान केंद्र और छात्रावास का भी शिलान्यास करेंगे.इसके साथ ही गाय के आधार पर बनी फ़िल्म गोदान का भी विमोचन करेंगे.इन सब कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को ही मथुरा पहुंच गए थे.
यह एशिया का सबसे बड़ा गो विज्ञान केंद्र होगा
परखम गांव में दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति की ओर से 100 एकड़ की भूमि लगी है.वहीं हम इसकी लागत की बात करें तो यह प्रोजेक्ट में 20 करोड़ की लागत से बना है.यह गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र एशिया का सबसे बड़ा गो विज्ञान केंद्र होगा. इसके लिए 70 एकड़ जमीन क्रय कर ली गई है. यह एक ऐसा अनूठा केंद्र होगा.यहां कई तरह की एक्टिविटी होंगी जैसे यहां गौवंश नस्ल सुधार, पंचगव्य की गुणवत्ता सुधार पर विश्वस्तरीय शोधकार्य किए जाएंगे. यह शोध शाला पशुओं तक ही सीमित नही रहेगी.इसमें मनुष्यों की चिकित्सा, कैंसर जैसे असाध्य रोगों का इलाज वैज्ञानिक पद्धति से किया जाएगा. अनुसंधान केंद्र में विभिन्न विश्वस्तरीय लैबों का निर्माण किया जाएगा.उद्योग को विकसित करने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में कौन होगा उपस्थित
दीनदयाल गों विज्ञान अनुसंधान और इसके साथ ही प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम में वात्सल्य ग्राम संस्थापक साध्वी ऋतम्भरा एवं हंस फाउंडेशन की माता अपने आशीर्वाद वचन देंगी.इसके साथ ही आरआरएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य शंकर लाल भी विशेष रूप से वहां उपस्थित रहेंगे.