Sunday, March 16, 2025

Gauri Khan ने बड़े बड़े सितारों के घर को दिया न्यूलुक,अनन्या पांडेय ने की फोटो शेयर

Gauri Khan एक जानी मानी हस्ती के साथ साथ इंटीरियर डिज़ाइनर भी है. जिन्हें लोग उनके टैलेंट से बखूबी जानते है. खास तौर पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की पत्नी होने के नाते बॉलीवुड में Gauri Khan का डिजायनिंग के क्षेत्र में दबदबा है. इन्होंने अपने टैलेंट से बड़े बड़े बॉलीवुड सितारों के घर डेकोरेट किए है और घर को सुन्दर बनाने में मेहनत की है.हाल ही में गौरी खान ने अनन्या पांडेय के घर का लुक चेंज किया है.

Ananya Panday with Gauri khan
Ananya Panday with Gauri khan

Gauri Khan ने किन सितारों के आशियाने में लगाये चार चांद 

आइये आज आपको बताते है कि गौरी खान ने किस किस सेलेब्रिटीज़ के घर में अपने खूबसूरत टैलेंट को दिखाया है. बालीवुद के करीब हर जाने माने सेलिब्रटीज ने अपने घर का इंटिरियर गौरी खान से कराया है. जैक्लिन  फर्नाडिज के घर का रेनोवेशन भी गौरी ने ही किया है.

जैक्लीन ने भी गौरी खान के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है

ANANYA PANDEY GAURI KHAN
ANANYA PANDEY GAURI KHAN

Karan Johar
शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने करण जौहर के घर का मेकओवर किया था. बता दें कि करण और गौरी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है.

KARAN JOHAR GAURI KHAN
KARAN JOHAR GAURI KHAN

 

Katrina Kaif
गौरी खान ने अपने एक शो में ये खुलासा किया था उन्होंने कटरीना के घर को डिजायन किया था,गौरी के काम को कटरीना ने काफी सराहा था.

KATRINA GAURI KHAN
KATRINA GAURI KHAN

 

Malaika Arora
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और गौरी खान काफी अच्छे दोस्त हैं.गौरी ने मलाइका के घर को डेकोरेट किया था.

MALAYKA ARORA GAURI KHAN
MALAYKA ARORA GAURI KHAN

 

Sidharth Malhotra
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. गौरी ने सिद्धार्थ के घर का इंटीरियर डिजाइन किया था.

siddarth malhotra gauri khan
siddarth malhotra gauri khan

 

Ranbir Kapoor
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के घर को गौरी खान ने नया रूप दिया था. गौरी खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर डाल इसकी झलक दिखाई दी थी.

gauri khan ranbir kapoor home decore
gauri khan ranbir kapoor home decore
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news