प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) साइट पर तेजस विमान से उड़ान भरी. पीएम ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी और लिखा, “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु में तेजस विमान से उड़ान भरी। pic.twitter.com/Rg9tSW33Jf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
पीएम ने शेयर की उड़ान की कुछ तस्वीरें
पीएम ने तेजस पर अपनी उड़ान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की. पीएम तस्वीरों में काफी खुश नज़र आ रहे है. अंग्रेजी में किए एक पोस्ट में पीएम ने लिखा, “तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की. यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था, जिसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया, और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की.”
पीएम ने तेजस की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण किया
पीएमओ के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने तेजस की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण किया. इससे पहले सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि, ‘प्रधानमंत्री एचएएल की विनिर्माण सुविधा की समीक्षा करेंगे और दौरा करेंगे, जिसमें तेजस जेट की सुविधा भी शामिल है.’
प्रधान मंत्री रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर जोर दे रहे हैं और उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला है कि कैसे उनकी सरकार ने भारत में उनके विनिर्माण और उनके निर्यात को बढ़ावा दिया है. कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है और अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-II-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन बनाने के लिए एचएएल के साथ एक समझौता किया था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अप्रैल में कहा था कि वित्त वर्ष 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात ₹15,920 करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा था कि यह देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan voting: 11 बजे तक पड़े 24.74% वोट, गहलोत के मंत्री बोले-काम और राम…