मुंबई :biggboss 17 नए सीजन का इंतज़ार हर कोई करता है क्योंकि बिग बॉस के सारे सीजन में कुछ ना कुछ खास ही देखने को मिलता है. मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 के इस सीजन में खूब ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. हर एक नए एपिसोड के साथ शो में धमाका होता है. हाल ही में नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. आज यानि वीकेंड का वार में ओरहान अवतरमणि उर्फ Orry कंटेस्टेंट शो में एंट्री लेंगे.

Orry के पास है 9 लाख 80 हज़ार की घड़ी
अभी हाल ही में आए प्रोमो में दिखाया गया है कि ओरी ने सलमान खान के शो में एंट्री ले ली है. इस दौरान स्टेज पर वह अपने साथ काफी सारा सामान लेकर भी आए हैं. बता दें कि ओरी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. शो में भी वह अपने साथ काफी सारा सामान लेकर आए हैं. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में ओरी ने बताया कि उनके पास 9 लाख 80 हज़ार की घड़ी से लेकर डेढ़ लाख के जूते हैं.
Orry रखते हैं 5 मैनेजर
ओरी कहते हैं कि पूरी दुनिया यहीं जानना चाहती है कि मैं क्या काम करता हूं, आपको बता दूं कि मैं बहुत काम करता हूं. मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं. ओरी के इस जवाब को सुनकर सलमान भी हसंने लगते हैं. सलमान ओरी से कहते हैं कि लोग ये भी जानना चाहते है क्या आपको पार्टी में जाने के पैसे मिलते हैं, इतना सुनने के बाद ओरी कहते है पैसे नहीं मिलते है बल्कि मेरे मैनेजर को बोलकर लोग मुझे बुलाते है. सलमान कहते हैं मैनेजर? इसपर ओरी कहते है जी हां मेरे पास 5 मैनेजर है.
सलमान के साथ ओरी की फोटो वायरल
दरअसल, गुरुवार को ओरी को बिग बॉस के सेट पर स्पॉट किया गया था. ओरी बहुत सिंपल लुक के साथ नज़र आए उन्होंने ब्लैक टी शर्ट पहने नजर आए थे. ओरी ने खुद बिग बॉस के स्टेज से सलमान खान के साथ दो फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इन फोटो में बी- टाउन के फेवरेट ओरी सलमान के साथ मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं. एक फोटो में दोनों स्माइल करते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में ओरी क्यूट सा फेस बनाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा है- ‘मैं अभी यहां जी रहा हूं’.
बता दें कि, इससे पहले ओरी सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म फर्रे की स्क्रीनिंग में नजर आए थे. इस दौरान उनसे बिग बॉस में जाने को लेकर सवाल किया गया था. हालांकि उस सयम वो इस सवाल को टालते नजर आए थे लेकिन अब सेट से फोटो शेयर करके ओरी ने बिग बॉस में अपनी एंट्री को कंफर्म कर दिया है.
Orry के अलावा सानिया बंसल भी आएंगी नज़र
ओरी के अलावा बिग बॉस के लिए और भी कई स्टार्स का नाम सामने आया है. इस लिस्ट में आदिल दुर्रानी और राखी सावंत का नाम भी शामिल है. वहीं, अनुपमा फेम निधि की भी शो में एंट्री हो सकती है. साथ ही बिग बॉस के पहले हफ्ते में बाहर हुई सोनिया बंसल फिर एक बार शो में नजर आएंगी. हालांकि अभी किसी ने भी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की बालॉवुड के सितारों को दिल जातने वाले ओरी इस शो में क्या धमाल मचाते है और बिग बॉस के दर्शको का दिल जीत पाते हैं या नहीं ?
Promo #BiggBoss17 Orry on stage with Salman Khan on #WeekendKaVaarpic.twitter.com/NhDevGWZ68
— ᴺᵃᵈᵃⁿⁱⁱ 🍁 (@_Nadanii) November 25, 2023